
दुनिया का सबसे सस्ता फोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने शनिवार को एक बार फिर बुकिंग ओपन कीं और शाम तक कुल 7 करोड़ रजिस्ट्रेशन का दावा किया। यह बात भी सामने आई है कि पूरे नोएडा में Freedom251 के नाम से कूपन बेचे जा रहे हैं। नोएडा में जो वाउचर बेचने वाले 251 रुपए चार्ज कर रहे हैं और उनका दावा है कि फोन लॉन्च होने के बाद उन्हें डिलिवरी दे दी जाएगी। लेकिन जब कंपनी से इस बारे में पूछा गया तो जवाब मिला कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। कंपनी ने साफ किया है कि वह Freedom251 का राजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन कर रही है। इसके अलावा कई और ऐसे मुद्दे हैं, जिनके जवाब रिंगिंग बेल्स से मांगे जा रहे थे। इन पर भी कंपनी ने अपनी बात रखी है। आगे की स्लाइड में पढ़ें Freedom251 से जुड़ें सवाल और कंपनी के जवाब सवाल: अभी तक कंपनी ने कितने फोन बेचे हैं? जवाब: पहले दिन यह संख्या 30,000 रही। पेमेंट गेट-वे सपोर्ट नहीं कर रहा था, इसलिए पैसा नोडल अकाउंट में चला गया, जहां से डिलीवरी प्रूफ के बाद ही पेमेंट वापस मिल सकता है। हमारे पास पहले दिन 3.70 करोड़ रजिस्ट्रेशन आए, जबकि दूसरे दिन 7:49 तक 2.47 करोड़ राजिस्ट्रेशन किए गए। कंपनी ने शनिवार को एक बार फिर बुकिंग शुरू की और अब तक 7 करोड़ रजिस्ट्रेशन का दावा किया है। सवाल: Freedom 251 के पैनल पर Adcom की ब्रैंडिंग क्यों की गई है? क्या इसे Adcom ने ही मेन्यूफेक्चर किया है? कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Adcom को इस बारे में पता ही नहीं है? जवाब: मीडिया को देने के लिए हमें प्रोटो टाइप चाहिए थे और हमारे पास समय कम था, इसलिए हमने Adcom को सोर्स बनाया। जहां तक Adcom का सवाल है तो आप इसके डायरेक्टर संजीव भाटिया से बात कर सकते हैं। सवाल: कंपनी ने फिशरमैन, फार्मर्स और वुमन सेफ्टी एप्प देने का वादा किया था, लेकिन ये हैंडसेट में हैं ही नहीं? जवाब: ये सारे एप्प हमारे फाइनल Freedom 251 में होंगे। सवाल: फोन का इंटरफेस बिल्कुल Apple I phone जैसा है, जैसे- web browsers और अन्य? जवाब: अगर ऐसा होगा तो हमारे पास अपना कस्टम डिजाइन UI है और हम उसे फाइनल Freedom 251 में बदल देंगे। सवाल: फोन BIS certifications पेज पर लिस्टेड नहीं है। ऐसा क्यों? जवाब: हमने इसके लिए एप्लाई किया हुआ है और उम्मीद करते हैं कि डिलीवरी से पहले हमें सर्टिफिकेशन मिल जाएगा। सवाल: बहुत सारे रिंगिंग बेल्स के ऑफिस जा रहे हैं, लेकिन उनका कहना है वह खाली पड़ा है। क्या आपकी वास्तव में आपकी कंपनी है, जिसका मेन्यूफेक्चिरिंग प्लांट है? जवाब: हमारा कॉरपोरेट ऑफिस B44, Sector 63, Noida 201301 है। अगर कोई आना चाहता है तो उसका स्वागत है। सवाल: अपनी कंपनी के पिछले हैंडसेट्स के बारे में बताइए। लोग डिलीवरी और ऑर्डर कन्फर्मेशन के बारे में पूछ रहे हैं। कहीं यह सिर्फ ठगी का खेल तो नहीं है? जवाब: हमने अभी तक Rs 1.7 करोड़ के हैंडसेट् डिलीवर किए हैं। जहां तक नई बुकिंग का सवाल है तो हम PayU [Payment Gateway] से तभी पैसा क्लेम करेंगे, जब डिलिवरी कर देंगे। सवाल: भारत सरकार आपकी कंपनी की मदद कैसे कर रही है? बीजेपी एमपी किरीट सोमैया ने कुछ सवाल उठाते हुए ट्राई और मंत्रालय को लिखा है। जवाब: भारत सरकार से हमें कोई मदद नहीं मिल रही है। हमारी कंपनी ट्राई और टेलिकॉम अथॉरिटी के रेगुलेशन के तहत काम करेगी।