-
दुनिया के सबसे सस्ते फोन Freedom 251 को बुक करने और उसे खरीदने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। फ्रीडम 251 लॉन्च करने वाली कंपनी Freedom 251: Ringing Bells ने दावा किया है कि 30 जून से ग्राहकों को फोन की डिलीवरी होने लग जाएगी।
-
Freedom 251: कंपनी ने उन लोगों को मैसेज और ईमेल भेजना शुरू कर दिया है जिन्होंने इसकी बुकिंग कराई थी। कंपनी के निदेशक मोहित गोयल ने बताया, "हमने करीब 2 लाख हैंडसेट तैयार कर लिए हैं। जिन लोगों ने फ्रीडम 251 के लिए कैश ऑन डिलीवरी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया था उन्हें 30 जून से फोन की डिलीवरी की जानी शुरू हो जाएगी।
-
Freedom 251: 251 रुपए की कीमत वाले इस फोन की लॉन्चिंग 17 फरवरी को नोएडा में की गई थी। अपनी कीमत के कारण ही यह फोन विवादों में आने लगा था। मोबाइल इंडस्ट्री बॉडी इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) ने कहा था कि इस तरह के स्मार्टफोन की कीमत 4100 रुपए से कम नहीं हो सकती।
-
Freedom 251: रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251 का लुक आईफोन तथा एडकॉम स्मार्टफोन की तरह है। इसके अलावा जब फोन की बुकिंग्स शुरू की गई थी तब यूजर्स को ऑर्डर प्लेस करने में काफी दिक्कतें आई। शुरुआत में तो कंपनी की वेबसाइट ही क्रैश हो गई थी। लोगों ने ट्विटर पर इसको लेकर अपना गुस्सा निकाला और चुटकियां भी ली थी।
-
Freedom 251: स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा लगा है जबकि सेल्फी के लिए 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 1जीबी की रैम, 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फ्रीडम 251 में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही फोन 3जी सपोर्ट करने वाला एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है।
-
Freedom 251: फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी। ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं। (Source: IANS)