-

RIE CEE Exam Result 2017: द नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कॉमन एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया था और एनसीईआरटी आज इस परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है, जिसका उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एनसीईआरटी 10 जुलाई यानि आज कभी भी परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है।
-
RIE CEE Exam Result 2017: इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in. पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। एनसीईआरटी सीईई परीक्षा का आयोजन 11 जून को किया गया था।
-
RIE CEE Exam Result 2017: इस परीक्षा का आयोजन 35 शहरों में करवाया गया था और इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को बीएससी, बीएड, बीए, एमएससी, एमएड आदि कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।
-
RIE CEE Exam Result 2017: बता दें कि आज कुछ परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जाएंगे, जबकि बीएड, बीएएड-एमएड( इंटेग्रेड) और एमएड परीक्षा के नतीजे आज जारी नहीं होंगे। इन परीक्षाओं के रिजल्ट 24 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
-
RIE CEE Exam Result 2017: उम्मीदवारों का चयन 60 फीसदी एंट्रेस टेस्ट मार्क्स और 409 फीसदी एग्रीगेट कोर्स के नंबर के आधार पर किया जाएगा। सीईई में दो-दो नंबर के 80 सवाल पूछे गए थे और जिसमें 20 सवाल भाषा, 30 सवाल एप्टीट्यूड और बाकी 30 रिजनिंग के थे।
-
RIE CEE Exam Result 2017: अपने नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद ‘CEE 2017 result’ पर क्लिक करें। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर या मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें।