-
TV Actors Fees: टीवी के कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी कला के दम पर ना सिर्फ अपार शोहरत बटोरी है बल्कि भरपूर दौलत भी कमाई। कई एक्टर्स फीस के तौर पर मोटी रकम चार्ज करते हैं। आइए जानते हैं टीवी के कुछ पॉपुलर एक्टर्स मेकर्स से कितना पैसा चार्ज करते हैं:
-
Kapil Sharma: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा प्रति एपिसोड सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। बताया जाता है कि वह कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड का 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं। (Photo: Kapil Sharma Instagram)
-
Sunil Grover: सुनील ग्रोवर भी पॉपुलैरिटी में कपिल शर्मा से कहीं कम नहीं हैं। सुनील ग्रोवर की प्रति एपिसोड फीस 10 से 12 लाख रुपये बताई जाती है। (Photo: Sunil Grover Instagram)
-
Hina Khan: फीस लेने के मामले में हिना खान भी कम नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में 80 हजार प्रति एपिसोड चार्ज करने वालीं हिना खान कसौटी जिंदगी के 2 के लिए 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से चार्ज करती थीं। (Photo: Hina Khan Instagram)
-
Mishal Raheja: कुमकुम भाग्य एक्टर मिशाल रहेजा का नाम भी हाइएस्ट पेड टीवी एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। उनकी प्रति एपिसोड फीस 1.5 लाख रुपये बताई जाती है। (Photo: Colors TV)
-
Ronit Roy: रोनित रॉय इन दिनों स्वर्ण घर और बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोनित सवा लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे हैं। (Photo: Social Media)
-
Ram Kapoor: टीवी सीरियल्स के लिए राम कपूर की फीस भी 1.25 लाख रुपये प्रति एपिसोड रिपोर्ट की गई है। (Photo: Social Media)
-
Karan Patel: कसौटी जिंदगी के 2 और ये है मोहब्बतें में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले करण पटेल 1.25 लाख रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से पैसे लेते हैं।