-
आम तौर पर पारंपरिक कपड़ों में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने 'मैक्सिम' मैग्जीन के लिए बिकिनी में फोटोशूट कराया। रिचा मैग्जीन के मई एडिशन के कवर पेज पर ब्लैक कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि 29 वर्षीय यह अभिनेत्री 27 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म कैबरे में बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी। कैबरे से एक हफ्ते पहले 20 मई को फिल्म 'सरबजीत' में रिचा एक दम अलग अंदाज में नजर आएंगी। इस फिल्म में रिचा सरबजीत की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। (Photo: Maxim Facebook Page)
-
नारायन नियोगी निर्देशित फिल्म 'कैबरे' के शूटिंग के दौरान हाल ही में रिचा ने लोगों से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था। इस फिल्म में रिचा का किरदार अभी तक स्पष्ठ नहीं है और वह नहीं चाहती थीं कि लोग फोन से तस्वीरें/वीडियो खींच कर फिल्म की कहानी लीक करें। (Photo: Maxim Facebook Page)
-
मैक्सिम मैग्जीन के लिए किया गया यह फोटोशूट एक स्विमिंग पूल के किनारे किया गया है। इस शूट का एक वीडियो भी मैक्सिम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है। (Photo: Maxim Facebook Page)
-
मैक्सिम के मई एडिशन में कवर पेज पर नजर आ रही रिचा के लिए यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी वह मैक्सिम के सितंबर 2014 में इस मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं। (Photo: Maxim Facebook Page)
-
मैक्सिम के लिए सितंबर 2014 में जब रिचा चड्ढा ने फोटोशूट कराया था उस वक्त वह मैग्जीन का सेक्स एंड रिलेशनशिप पर स्पेशल एडीशन था। (Photo: Maxim Facebook Page)
-
बॉलीवुड में अक्सर ऑफबीट फिल्में करने वाली रिचा को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बड़ी कामयाबी मिली थी। इस फिल्म के बाद से वह अपने किरदार के लिए चर्चा में आ गई थीं। (Photo: Maxim Facebook Page)