-  

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा 1990 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शकीला की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। शकीला केरल से थीं और उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में कई वयस्क फिल्मों में काम किया। बायोपिक में शकीला के 16 वर्ष की आयु में फिल्म-उद्योग में कदम रखने के समय से उनके पूरे जीवन की कहानी दिखाई जाएगी। (Photo Source- Instagram)
 -  
ऋचा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "यह फिल्म 1990 के दशक से मलयालम सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध कलाकार में से एक शकीला की कहानी है, जिन्होंने फिल्म जगत में काफी प्रसिद्धि हासिल की। (Photo Source- Instagram)
 -  
शकीला के प्रशंसक एशिया भर में फैले थे। उन्होंने अपने अभिनय से जो धूम मचाई, वह उस दौर में आम बात नहीं थी। ऐसे में, ऋचा चढ्डा के लिए उनकी बायोपिक में काम करने काफी मायने रखता है। (Photo Source- Instagram)
 -  
बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट काफी रोमांचक है। (Photo Source- Instagram)
 -  
फिल्म की शूटिंग अप्रैल या मई के अंत में शुरू होगी। (Photo Source- Instagram)
 -  
ऋचा चड्डा स्टारर इस बायोपिक को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।(Photo Source- Instagram)