-

पिछले काफी लंबे समय के बाद बोल्ड इमेज वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सुर्खियों में आई हैं। लेकिन वे अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि एक पोस्ट के चलते चर्चा में आई हैं।
-
हाल ही ऋचा चड्ढा ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसकी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि काश! अगर वह बिल्ली होतीं तो कितना अच्छा रहता, जीवन में किसी चीज की कोई चिंता नहीं रहती। सोशल मीडिया में लोकप्रिय हो रहीं अभिनेत्री ने यह बात अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखी।
-
ऋचा के पास एक पालतू बिल्ली है, जिसका नाम उन्होंने कमली रखा हुआ है।
-
ऋचा ने एक छोटा वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कमली खिड़की के दरवाजे के पास आराम फरमाती नजर आ रही है।
-
अभिनेत्री ने लिखा, कमली बारिश और बयार का मजा लेती है। बारिश होने की आवाज सुनते ही वह खिड़की की ओर दौड़ पड़ती है..सोचती हूं, काश! मैं भी बिल्लियों जैसी बन पाती। आराम, सिर्फ आराम! न काम की चिंता, न गुंथे हुए आटे की, न लड़का की, न बदन की, न पर्यावरण की, उसके लिए गोरखपुर और चार्लोट्सविले एक जैसा। काश! मैं बिल्ली होती।"
-
ऋचा अब पर्दे पर 'फुकरे रिटर्न्स' में नजर आएंगी, जो वर्ष 2013 में बनी फिल्म की सीक्वल है।
-
ऋचा चड्ढा के करिअर की मसान और गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्में बेस्ट रही है, जिसे काफी सराहा गया।
-
इसके अलावा उन्होंने कारबेट, सरबजीत, गलियों की रासलीला रामलीला, मैं और चारले आदि फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है।