-
आर्मी डे के बाद से राजधानी दिल्ली के राजपथ पर इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी के जवान 26 जनवरी पर अपनी स्पेशल परेड दी। गणतंत्र दिवस के लिए तीनों सेनाओं के जवान पिछले कई दिनों परेड कर रहे थे और ये अपना प्रदर्शन पीएम मोदी सहित विदेशी मेहमानों के सामने करते दिखे। ठंड हो या गर्मी, तूफान हो या बारिश इन जवानों के कदम कभी नहीं रुकते। रिहर्सल के दौरान कई दफह बारिश हुई लेकिन इनकी रिहर्सल रुकी नही। राजपथ पर पिछले कई दिनों ऐसे तमाम तरह के मनोरम नजारे देखने को मिले। कहीं सेना के जवान जमीं पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते दिखे तो कहीं अश्व शक्ति बॉर्डर सिक्युरिटी के जवान बदले मौसम के मिजाज का लुत्फ उठाते दिखे। इस खास मौसम का आनंद सेना में शामिल ऊंटों के दस्ते ने भी लिया। रायसीना हिल की एकांत रहने वाली सड़कें इन दिनों आर्मी और एयरफोर्स के बैंड्स की स्वर लहरियों से गूंज रही हैं। आसमान में वायुसेना के फाइटर प्लेन भी तमाम तरह के करतब करते दिखे। तस्वीरों में देखें रायसीना हिल से जाबांज जवानों का जोश और मनोरम दृश्य। (All Pics- PTI)
राजपथ पर डेयर डेविल्स की टीम हैरतअंगेज करतब करती दिखी। सेना का यह दस्ता हर साल अनोखे कारनामे करता है। बारिश हो या आंधी-तूफान करतब दिखाते हुए कभी भी इनका झंडा नीचे नहीं झुकता। BSF विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। सुसज्जित ऊंट और उन पर सवार जवान। ऐसा नजारा सिर्फ 26 जनवरी की रिहर्सल और फाइनल परेड के दौरान ही नजर आता है। -
सीमा सुरक्षा का ऊंट दस्ता राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रौनक बढ़ाता रहा है। ऊंट दस्ता न केवल बैंड के साथ राजपथ पर प्रदर्शन करता है, बल्कि सरहद पर रखवाली भी करता है और जरूरत पर अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन करता है।
हवा में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के करतब को देख हर किसी का मन रोमांचित हो सकता है। यहां आसमान में दो खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं। तस्वीर में जहां एक ओर एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर आसमान में एक स्थाई पॉजिशन ले रखी है तो वहीं पक्षियों का झुंड का दृश्य भी बेहद आकर्षक लग रहा है। -
यहां जवान कुछ देर विश्राम करते दिख रहे हैं।
-
रंग बिरंगी पोशाक का यह दस्ता हर साल अपना जोशीला अंदाज दिखाता है।
-
तस्वीर में नेवी ऑफिसर्स एक दूसरे के साथ सेल्फी क्लिक करते दिख रहे हैं। मौसम के मिजाज का यह भी लुत्फ उठा रहे हैं।
-
परेड करते सिख रेजीमेंट के जवान।
-
परेड के दौरान आकाश मिसाइल।
