-
बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे तो फेमस हमेशा ही लाइम लाइट में रहते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गर्ल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अक्सर सिनेमा घरों में फिल्म शुरु होने से पहले और इंटरवल के दौरान देखते हैं। दरअसल, यहां बात कर रहे हैं कि No Smoking Ad में आने वाली क्यूट गर्ल के बारे में। जी हां, वही क्यूट गर्ल जिसके पिता विज्ञापन में सिगरेट पीते और खांसते नजर आते हैं। यह विज्ञापन टीवी और हर मल्टीप्लेक्स में आता है। अब इस क्यूट गर्ल को आप पहचान नहीं पाएंगे। क्योंकि अब वह पूरी तरह से बदल गई है।
-
इस क्यूट का गर्ल है सिमरन नाटेकर। वही सिमरन जो 45 सेकेंड् के No Smiking के विज्ञापन में अब भी नजर आती है। वह गर्ल अब 19 साल की हो गई है।
सिमरन No Smoking के अलावा डोमिनोस, केलॉग, याकुट, वीडियोकॉन, क्लिनिक प्लस, बार्बी खिलौना और कई अन्य विज्ञापनों जैसे ब्रांडों के विभिन्न विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। -
वह टीवी धारावाहिक 'पहरेदार पिय की' में भी दिखाई दी थी।
-
सिमरन बॉलीवुड फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ में फरीदा की भूमिका में दिखी थीं।
इसके साथ प्रसिद्ध बच्चे के टीवी शो में शाहाना की उनकी भूमिका, ‘सुप्रीम लाइफ ऑफ करण और कबीर’ से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी | सिमरन डिज्नी चैनल के कॉमेडी शो- ओये जॉसिकन का में भी नजर आई थीं, जिसमें इन्होने मिन्नी रॉय के किरदार की भूमिका निभायी थी। -
सिमरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन ही वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
-
सिमरन अब काफी खूबसूरत दिखने लगी हैं।
-