-
Mukesh Ambani Akash Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता (Nita Ambani) की हमेशा से कोशिश रही कि उनके बच्चों में इस बात का गुरूर कभी ना आए कि वह देश के सबसे अमीर सख्स की संतान हैं। कई मीडिया इंटरव्यूज में अंबानी दंपत्ति इस बात को बता चुका है कि उन्होंने अपने बच्चों ईशा, आकाश और अनंत को हमेशा डाउन टू अर्थ और विनम्र रहने की सीख दी है। एक बार तो बेटे आकाश की हरकत से मुकेश अंबानी इतने उखड़ गए थे कि पहले तो उन्हें खूब डांट लगाई और फिर वॉचमैन से माफी भी मंगवाई।
-
कुछ साल पहले Rendezvous with Simi Garewal नाम के एक टॉक शो में मुकेश अंबानी औऱ नीता अंबानी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें शेयर की थीं।

नीता ने बताया था कि मुकेश अंबानी यूं तो बहुत अच्छे पिता हैं लेकिन जहां बात संस्कार की आती है तो वह बच्चों को डांटने से भी पीछे नहीं हटते। 
नीता अंबानी ने बताया था कि एक बार उनका बड़ा बेटा आकाश घर के वॉचमैन से ऊंची आवाज में बात कर रहा था। मुकेश अंबानी और नीता दोनों ने ये माना कि आकाश का लहजा उस वॉचमैन से बात करने का बिल्कुल भी सही नहीं था। वह लगभग उसे फटकार लगा रहा था। -
ये सारा कुछ मुकेश अंबानी घर की बालकनी से देख रहे थे। उन्होंने उस समय तो आकाश को नहीं टोका लेकिन जब वह घर के अंदर आया तो पिता ने जमकर फटकार लगाई।

मुकेश अंबानी ने आकाश को डांट लगाते हुए समझाया कि अपने से बड़ों से किस तरह से बात करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आकाश को ये भी कहा कि अभी तुरंत जाओ और उस वॉचमैन से माफी मांग कर आओ। 
पिता की नाराजगी देख आकाश अंबानी को भी समझ आ गया कि उन्होंने जो कुछ किया वह गलत था। आकाश ने वॉचमैन से माफी मांगी और आगे से ऐसा ना करने का पिता से वादा भी किया। -
पत्नी श्लोका मेहता के साथ आकाश अंबानी। (All Photos: Social Media)