-

Mukesh Ambani Nita Ambani: Reliance चीफ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने परिवार सहित मुंबई के आलीशान एंटीलिया (Antillia) में रहते हैं। अंबानी परिवार का यह भव्य आशियाना साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था। 27 मंजिला एंटीलिया धरती पर मौजूद चंद सबसे महंगे घरों में से एक है। आइए जानें क्या है एंटीलिया की खास बातें:
-
एंटीलिया को शिकागो के आर्किटेक्ट पर्किंस और विल ने डिजाइन किया है। यूं तो यह 27 मंजिला है लेकिन इसकी ऊंचाई 570 फीट है। एंटीलिया रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता तक का भूकंप भी आसानी से झेल सकता है।
-
एंटीलिया के 6 फ्लोर्स तक सिर्फ पार्किंग है। पार्किंग में करीब 168 कारें पार्क हो सकती हैं। घर में तीन हेली पैड भी बने हैं।
एंटीलिया में सैलून, आइसक्रीम पार्लर, स्विमिंग पूल, जिम और 50 लोगों की क्षमता का प्राइवेट मूवी थिएटर भी है। -
एंटीलिया में 600 के करीब स्टाफ काम करते हैं। कई जगह घर से निकलने वाले कचरे के बारे में भी बताया है।
2017 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर से बड़ी संख्या में जो कचरा निकलता है वह एंटीलिया के बाहर नहीं जाता है। वायरल खबरों की मानें तो एंटिलिया के अंदर ही इस कचरे से बिजली बनाई जाती है। यह बिजली घर में ही खप जाती है। हालांकि इतनी बिजली नहीं बनती है कि पूरे एंटीलिया का काम हो जाए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया के अंदर कचरे से बिजली बनाने के लिए एक मिनी प्लांट लगाया गया है। बता दें कि घर में ही कचरे से बिजली बनाने को लेकर अंबानी परिवार के किसी सदस्य की तरफ से कोई आधिकारिक बयान मीडिया में नहीं आया है। ये जानकारी इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है। -
All Photos: Social Media