-
Mukesh Ambani Nita Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के मुकेश अंबानी और नीता अंबानी देश के सबसे अमीर दंपति हैं। ये कपल अपने बिजनेस सेंस के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल (Ambani Lifestyle) को लेकर भी काफी चर्चा में रहता है। मुकेश अंबानी अपने घर(Mukesh Ambani House) एंटीलिया (Antillia) में काम करने वाल स्टाफ को बेहद अच्छी सैलरी(Mukesh Ambani Staff Salary) देते हैं। आइए जानें वह अपने कुक को कितने पैसे देते हैं:

मुकेश अंबानी के 27 मंजिला एंटीलिया में 600 से ज्यादा स्टाफ काम करते हैं। 
मुकेश अंबानी के घर पर काम करने वालों को काफी अच्छी सैलरी मिलती है। लाइव मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यहां काम करने वालों की मिनिमम सैलरी 2 लाख रुपए प्रति माह है। -
रिलायंस प्रमुख के घर पर खाना बनाने वाले कुक को भी 2 लाख रुपए प्रति माह मिलते हैं।
-
इस सैलरी के अलावा कुक समेत दूसरे स्टाफ को मेडिकल और एजुकेशन अलाउंस भी मिलते हैं।
-
2 लाख की सैलरी पाने वाला कुक अंबानी परिवार के सदस्यों के खाने का खास ख्याल रखते हैं।
-
बात मुकेश अंबानी की करें तो वह शुद्ध शाकाहारी हैं तो उनके लिए वैसा ही खाना बनता है।
-
मुकेश अंबानी को गुजराती खाना पसंद है। इसके साथ ही वह इडली सांबर भी खूब पसंद करते हैं
-
नीता अंबानी को नाश्ते में एग व्हाइट ऑमलेट पसंद है। साथ ही वह चुकंदर का जूस भी लेती हैं।
-
All Photos: Social Media