-

Mukesh Ambani Cook Salary And Eating Habbits: मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे धनी व्यक्ति हैं। रिलायंस (Reliance) चीफ अपने बिजनेस सेंस के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चित हैं। आइए जानते हैं अपने घर एंटीलिया में काम करने वालों को लाखों में सैलरी देने वाले मुकेश अंबानी से जुड़ी कुछ बातें:
-
नीता अंबानी रेड कार्पेर्ट पर हो या किसी फंक्शन में उनकी ड्रेस, एक्सेसरीज और स्टाइल पर सबकी नजर रहती है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-wife-nita-ambani-is-famous-as-tiger-mom-in-house-isha-opened-many-secrets-about-her-mother/1750135/ ">‘टाइगर मॉम’ के नाम से फेमस है मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, ईशा ने मां को लेकर खोले थे कई राज </a> )
-
मुकेश अंबानी के घर में शाकाहारी भोजन ही बनता है। हालांकि परिवार के कुछ सदस्य अंडे खाते हैं तो उनके लिए अंडे के व्यंजन भी बनते हैं।
-
मुकेश अंबानी ने इतना सुनते ही ना में सिर हिलाया और कहा कि ऐसा नहीं था। नीता और मुकेश ने एक दूसरे की क्वालिटीज बताते हुए कहा था कि वे दोनों एक दूसरे के लिए ही बने थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/friends-were-teasing-isha-ambani-piramal-and-akash-ambani-when-they-saw-pocket-money-of-nita-and-mukesh-ambani-children/1694364/ "> ‘ये अंबानी हैं या भिखारी’, जब नीता और मुकेश अंबानी के बच्चों की पॉकेट मनी देख स्कूल के दोस्त लगे थे चिढ़ाने </a> )
-
मुकेश अंबानी की डाइट में रोटी, चावल दलिया खिचड़ी और सलाद शामिल है। वह गुजराती पकवान भी चाव से खाते हैं।
-
मुकेश अंबानी साउथ इंडियन डिश भी पसंद करते हैं। मुंबई के कैपे मैसूर का इडली सांभर उनका पसंदीदा है। मुकेश अंबानी को स्ट्रीट फूड भी पसंद है।
-
बता दें कि मुकेश अंबानी के कुक की सैलरी 2 लाख रुपए के करीब है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कुकिंग स्टाफ में सौराष्ट्र और नेपाल के कुक शामिल हैं।
-
फोटोज- सोशल मीडिया