-
Anil Ambani Karan Johar: करण जौहर (Karan Johar) मशहूर फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे हैं। यश जौहर (Yash Johar) ने दोस्ताना और अग्निपथ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया था। यश जौहर ने अपने जीवन में कई बेहतरीन दोस्त बनाए थे। उनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) तक का नाम शामिल था। उम्र में काफी छोटे अनिल अंबानी भी उनके बहुत करीब थे। दोनों के बीच ऐसा रिश्ता था कि मरने से पहले वह अंनिल अंबानी को एक 'सीक्रेट लेटर' सौंप गए थे। इस लेटर के बारे में उन्होंने अपने बेटे करण को भी नहीं बताया था।
-
26 जून 2004 को करण जौहर के पिता यश जौहर का निधन हुआ था।
-
अनिल अंबानी ने ही अंतिम संस्कार कराने की पूरी जिम्मेदारी संभाली थी।
-
पिता के चौथे के बाद एक दिन करण जौहर के पास अनिल अंबानी का फोन आया और उन्होंने कहा कि वह उन्हें कुछ देना चाहते हैं। करण ने कहा कि ठीक है वह उनके पास आ जाएंगे। अनिल अंबानी ने जवाब दिया कि वह खुद आ रहे हैं।
-
थोड़ी देर बाद अनिल अंबानी करण जौहर के ऑफिस पहुंचे और उन्हें एक लेटर सौंपा। अनिल ने बताया कि यह लेटर तुम्हारे पिता ने मुझे मरने से पहले दिया था और कहा था कि वक्त आने पर करण को दे देना।
-
करण जौहर के मुताबिक वह लेटर की शक्ल में पूरा बिजनेस बाइबिल था। उसमें उनके पिता ने बिजनेस संबंधी सारे लेनदेन की जानकारी लिख रखी थी। किससे कितने पैसे लेने है, किसे देने हैं, कहां-कहां पर है बैंक खाता, दफ्तर में किसपर विश्वास करना है औऱ किसे समय आने पर निकाल देना है, हर तरह की जानकारी उस लेटर में दर्ज थी।
-
उस लेटर में यश जौहर ने वो सारी जानकारियां लिख रखी थीं जिसे पढ़कर करण जौहर को बिजनेस संभालने में आसानी हो सके। बकौल करण अनिल अंबानी ने जब यह खत उन्हें सौंपा उसके बाद उनकी ज्यादातर मुश्किलें हल हो गईं।
-
इस पूरे वाकये का जिक्र खुद करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी An Unsuitable Boy में किया है। किताब में करण ने बताया है कि अनिल अंबानी उनके बड़े भाई की तरह हैं।
-
All Photos: Social Media
