-
Mukesh Ambani Nita Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी देश के सबसे अमीर दंपति हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) को मुकेश अंबानी ने जिस मुकाम पर पहुंचा दिया है वहां तक ले जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। दुनियाभर में मुकेश अंबानी के बिजनेस सेंस का डंका बजता है। अंबानी परिवार अपने बिजनेस के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है। आइए जानें मुकेश अंबानी के घर झाड़ू पोछा करने वालों को कितने पैसे मिलते हैं।
-
मुकेश अंबानी के शाही लाइफस्टाइल को लेकर तमाम बातें इंटरनेट और मीडिया में मौजूद हैं। ऐसी ही एक जानकारी उनके घर एंटीलिया में काम करने वाले नौकरों की सैलरी को लेकर भी मौजूद है।
-
Livemirror.com के मुताबिक मुकेश अंबानी के एंटीलिया में करीब 600 नौकर काम करते हैं। कुछ स्टाफ तो 24 घंटे एंटीलिया में मौजूद रहते हैं।
-
27 मंजिला एंटीलिया में बतौर स्टाफ भर्ती होने के लिए कई स्तर की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। हर कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही कोई अंबानी परिवार के एंटीलिया का स्टाफ बन सकता है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाले नौकरों को 2 लाख रुपए प्रति माह बतौर सैलरी मिलती है। कुछ सालों पहले ये रकम 6 हजार रुपए से शुरू होती थी। स्टाफ की तंख्वाह उनके काम के आधार पर भी निर्धारित थी। लेकिन livemirror.com की मानें तो अब एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी अब 2 लाख रुपए कर दी गई है।

ऐसी ही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें अंबानी के घर में झाड़ू पोछे का काम करने वालों की भी मासिक आय 2 लाख रुपए है। इस सैलरी में मेडिकल अलाउंस और एजुकेशन अलाउंस भी शामिल है। -
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें भी बताई गई हैं कि मुकेश अंबानी के कुछ नौकरों के बच्चे अमेरिका में भी पढ़ाई कर चुके हैं।
-
All Photos: Social Media