-

Mukesh Ambani Nita Ambani: Reliance प्रमुख मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। पिछले कई सालों से वह इस स्थान पर काबिज हैं। लाजवाब बिजनेस सेंस के साथ ही अंबानी परिवार अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल (Mukesh Ambani Lifestyle) के लिए भी फेमस है। मुंबई में उनका घर एंटीलिया (Mukesh Ambani House Antillia) धरती के सबसे महंगे और आलीशान घरों में से एक है। आइए जानते हैं एंटीलिया में एक दिन में कितने लीटर पानी की होती है सप्लाई:
-
मुकेश अंबानी का एंटीलिया 28 मालों का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपए है।
-
एंटीलिया में जिम, प्राइवेट थियेटर, पार्किंग, स्विमिंग पूल, ऑफिस स्पेस जैसे सुख सुविधा के तमाम साधन मौजूद हैं।
-
साल 2011 में महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चह्वाण ने विधानसभा में बताया था कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया में हर महीने 5.65 लाख लीटर पानी की सप्लाई दी जाती है।
-
सदन में बताए इन आंकड़ो में कहा गया था कि एक दिन में अंबानी के यहां करीब 18,230 लीटर पानी की खपत है।
-
मुंबई में तब प्रति व्यक्ति पानी की खपत का जो आंकड़ा था उसके हिसाब से मुकेश अंबानी के घर एक दिन में 405 लोगों के इस्तेमाल के बराबर पानी खर्च होता था।
-
पानी की खपत के ये आंकड़े 10 साल पहले के हैं। फिलहाल अंबानी परिवार के इस आलीशान एंटीलिया में रोजाना कितना पानी इस्तेमाल हो रहा है इसका अंदाजा पुराने आंकड़ों से ही लगाया जा सकता है।
-
All Photos: Social Media