-
रिलायंस जियो ने 1 मार्च से ग्राहकों के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। ग्राहक जियो माय ऐप, जियो ऑफिशियल वेबसाइट या जियो स्टोर्स पर जाकर मेंबरशिप ले सकते हैं। जियो प्राइम प्लान 99 रुपए के शुल्क पर उपलब्ध है। मेंबरशिप लेने के बाद ग्राहक 303 रुपए के मासिक शुल्क पर कंपनी के हैप्पू न्यू ईयर ऑफर में मिल रही सुविधाओं का आनंद 31 मार्च 2018 तक ले पाएंगे।
-
जियो प्राइम मेंबरशिप में क्या होगी सुविधा- जियो प्राइम मेंबर्स 303 रुपए के मंथली चार्ज में वर्तमान सुविधाओं को जारी रख सकेंगे। यानी इस मंथली चार्ज के जरिए ग्राहक अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 1 जीबी का 4जी इंटरनेट का लाभ ले पाएंगे। 1 जीबी के बाद स्पीड घटकर 128kbps हो जाएगी।
-
यहां आपको combo और booster पैक नाम के दो नए विकल्प मिलेंगे। कॉम्बो प्लान में 501 रुपए वाला ISD पैक और 201 रुपए वाला SMS पैक है। वहीं बूस्टर प्लान में 301 रुपए में 6 जीबी 4जी डेटा और 51 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा वालो दो पैक मौजूद हैं। ध्यान देने वाली बात है कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के पेमेंट पेज पर जाने से पहले आपको इनमें से combo और booster में से कोई एक पैक चुनना ही होगा।
-
MyJio app से- ग्राहक माय जियो ऐप के जरिए प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम को पा सकते हैं। इसके लिए ऐप ओपन करें और दाईं साइड में दिए गए menu पर क्लिक करें। एक लिस्ट खुलेगी जिसमें सबसे ऊपर ‘Jio Prime’ दिया गया है। ‘Jio Prime’ पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां Get Jio Prime और Gift Jio Prime के दो विकल्प नीचे दिए होंगे। अपने नंबर पर मेंबरशिप लेने के लिए गेट जियो प्राइम पर क्लिक करें।
प्राइम मेंबरशिप नहीं लेने पर क्या? ग्राहक 31 मार्च तक ही प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं। जो लोग प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा नहीं बनते हैं उन्हें जियो के 149 रुपए से शुरू होने वाले टैरिफ प्लान का इस्तेमाल करना होगा।
