-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को ऐलान किया कि जियो की मुफ्त सर्विस 31 मार्च तक मिलेगी। (Source: Twitter)
-
ट्विटर पर ऐलान के बाद से #jiooffer ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स मजेदार तस्वीरें इस हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं। (Source: Twitter)
-
अंबानी ने कहा कि चार दिसंबर से हर नए जियो उपभोक्ता को डेटा, वॉयस, जियो ऐप 31 मार्च तक मुफ्त रहेगा। (Source: Twitter)
-
मौजूदा 5.2 करोड़ उपभोक्ता 31 दिसंबर तक मुफ्त सेवा पाते रहेंगे और उसके बाद उनकी सेवा 31 मार्च तक हैप्पी न्यू ईयर में स्थांतरित कर दी जाएगी। (Source: Twitter)
-
अंबानी ने घोषणा करते हुए इसे ‘हैप्पी न्यू इयर’ आॅफर नाम दिया। (Source: Twitter)
-
अंबानी ने बताया कि जियो ने पिछले तीन महीनों में हर दिन छह लाख नए ग्राहक बनाए हैं। (Source: Twitter)
-
उन्होंने कहा कि जियो की कॉल ड्राप में 90 फीसदी तक की कमी आई है। (Source: Twitter)
-
अंबानी के अनुसार, कंपनी ने जियो सिम की होम डिलिवरी भी शुरू की है। (Source: Twitter)
-
डिलिवरी के बाद केवाईसी दस्तावेज होने पर जियो सिम पांच मिनट में एक्टिवेट हो जाएगा। (Source: Twitter)
-
5.20 करोड़ उपभोक्ता जियो की मुफ्त सेवा का लाभ ले रहे हैं। (Source: Twitter)
