-
Mukesh Ambani Shahrukh Khan: शाहरुख खान रिलांयस (Reliance) इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी के परिवार में लगभग हर शख्स के काफी करीब हैं। कभी वह नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ बारात में डांस करते दिखते हैं तो कभी ईशा (Isha Ambani), आकाश (Akash Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) के साथ स्टेज शेयर करते। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के मुताबित शाहरुख (Shahrukh Khan) और उनके पिता में एक बहुत अच्छी बात कॉमन है।
-
ईशा अंबानी रिलायंस के जियो प्रोजेक्ट को हेड करती हैं। शाहरुख खान को साल 2015 में रिलायंस जियो का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।
-
साल 2017 में रिलायंस के 40 साल पूरा होने का जश्न मनाया गया था। इस मौके पर मंच पर शाहरुख के साथ मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे नजर आए थे।
-
शाहरुख खान ने वहां बताया था कि जब वह छोटे थे तो बड़ा होकर मुकेश अंबानी बनने का सपना देखते थे। शाहरुख की बातों से वहां हर कोई हंस पड़ा था।
-
ईशा अंबानी ने वहां शाहरुख से कहा था कि आपमें और पापा में एक बात कॉमन है। ईशा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि आप दोनों को मैं, आकाश, अनंत और मम्मी बहुत प्यार करते हैं।
-
शाहरुख ने ईशा अंबानी की इस बात पर उन्हें झुककर धन्यवाद कहा। इसपर आकाश अंबानी ने कहा कि ईशा ने जो कहा वह बिल्कुल सच है।
-
All Photos: Social media