-

Mukesh Ambani : मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। आध्यात्म की तरफ भी रिलायंस (Reliance) चीफ का काफी झुकाव है। उनके आध्यात्मिक गुरु हैं रमेश भाई ओझा (Ramesh Bhai Ozha)। नीता अंबानी (Nita Ambani) के पति कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने गुरु की सलाह जरूर लेते हैं। रमेश भाई ओझा चर्चित आध्यात्मिक गुरु हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी उनके ‘भक्तों’ में शुमार हैं।
-
रमेश भाई ओझा का जन्म गुजरात में ही हुआ है। अंबानी परिवार और पीएम नरेंद्र मोदी भी गुजरात से ही हैं। (यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के गुरु हैं रमेश भाई, मां के पेट से ही सुनते आए हैं भागवत कथा )
-
रमेश भाई ओझा 1997 से ही अंबानी परिवार से जुड़े हैं। पहले पिता धीरूभाई ने उन्हें अपना गुरु बनाया तो फिर बाद में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी ने।
-
रमेश भाई ओझा का पोरबंदर में संदीपनी निकेतन विद्यालय और आश्रम है। वह वहीं पर रहते हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम से लिया आशीर्वाद तो मोदी से मिलाया हाथ, देखें राजनेताओं संग नीता अंबानी का ये अंदाज )
-
इस आश्रम में देश की जानी मानी हस्तियां हाजिरी दर्ज करा चुकी हैं।
-
पीएम नरेंद्र मोदी भी रमेश भाई ओझा की काफी इज्जत करते हैं। (यह भी पढ़ें: कभी पत्नी से मिलाया हाथ तो कभी भाई के लगे गले, मुकेश अंबानी के परिवार संग ऐसे हैं मोदी के संबंध )
-
कई मौकों पर नरेंद्र मोदी रमेश भाई के साथ नजर आए।
-
नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तभी से वह रमेश भाई ओझा के कार्यक्रमों में शिरकत करते रहे हैं।
-
Photos: Social media