-
Mukesh Ambani Shahrukh Khan: शादी के लिए प्रपोज करना हमेशा से कपल्स के लिए खास होता है। लोग कोशिश करते हैं कि इस तरह से प्रपोज करें कि वह हमेशा के लिए यादगार बन जाए। शादी के लिए अलग ढंग से प्रपोज करने के मामले में मुकेश अंबानी से शाहरुख खान तक भी पीछे नहीं रहे थे।

एक दिन मुकेश अंबानी औऱ नीता दोनों डेट पर घूमने निकले थे। एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने के दौरान ही मुकेश अंबानी ने नीता को प्रपोज कर दिया। जब तक नीता अंबानी ने हां नहीं बोल दिया तब तक मुकेश ने गाड़ी आगे नहीं बढ़ाई। -
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को नकली अंगूठी देकर शादी के लिए प्रपोज किया था। बकौल ऐश्वर्या अभिषेक ने उन्हें जो अंगूठी पहनाई थी, वह असली डायमंड या सोने की नहीं बल्कि फिल्म 'गुरू' में इस्तेमाल हुई एक प्रॉप थी।
-
सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच प्यार फिल्म 'टशन' के दौरान परवान चढ़ा और इसी सैफ ने उन्हें प्रपोज भी कर दिया। एक दिन शूटिंग के दौरान सैफ ने अचानक करीना से कह दिया कि 'चलो शादी कर लेते हैं'।
-
आयुष्मान खुराना ने अपनी लेडी लव ताहिरा को रात दो बजे के करीब प्रपोज किया था। आयुष्मान ने बताया था कि, 'साल 2001में हम परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। रात को 1:48 बजे मैंने ताहिरा को फोन मिलाया और उनसे अपने दिल की बात कह दी।
-
शाहरुख खान ने गौरी को मुंबई में समुद्र के किनारे शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि दोनों दिल्ली में रहने के दौरान से ही एक दूसरे से प्यार करते थे।