
देश के धन कुबेरों की बात की जाए तो इसमें सबसे पहला नाम मुकेश अंबानी का आता है। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उन्हें बिजनेस करने का तरीका उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने सिखाया था। अब वही मुकेश अंबानी भी अपने बच्चों को सिखा रहे हैं। बात अगर देश के धन कुबेरों के बच्चों की जाए तो इसमें गौतम अडाणी के बेटे करण अडानी, अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी, लक्ष्मी निवास मित्तल के बेटे आदित्य मित्तल का नाम भी आता है। ऐसे में आज हम आपको देश के धन कुबेरों के बच्चों के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि कितने पढ़े लिखे हैं इन धन कुबेरों के बच्चे। Akash Ambani- आकाश अंबानी मुकेश और नीता अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं। आकाश एक ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इस बाद उन्होंने अमेरिका में ब्राउन विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। Aditya Mittal- आदित्य मित्तल लक्ष्मी निवास मित्तल के बेटे हैं। उन्होंने जकार्ता इंटरनेशनल स्कूल से हाई स्कूलिंग की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की है। आदित्य मित्तल आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और सीएफओ और आर्सेलर मित्तल यूरोप के सीईओ हैं। Ananya Birla- अनन्या बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। Karan Adani- करण अडानी गौतम और प्रीति अडानी के सबसे बड़े बेटे हैं। उन्होंने अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। मौजूदा वक्त में करण अडाणी अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड के सीईओ हैं। Rishad Premji- रिशद आईटी अरबपति और विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के सबसे बड़े बेटे हैं। वह विप्रो लिमिटेड के मुख्य रणनीति अधिकारी और बोर्ड के सदस्य हैं। रिशद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए और अमेरिका के वेस्लेयन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में बीए किया है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी पढ़ाई की है। Kavin Bharti Mittal- कविन भारती एयरटेल भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल के बेटे हैं। केविन ने लंदन के इंपीरियल कॉलेज से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। वह दुनिया के छठे सबसे बड़े मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन हाइक मैसेंजर के संस्थापक और सीईओ हैं। Isha Ambani- ईशा अंबानी मुकेश और नीता अंबानी की बेटी। ईशा ने येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और दक्षिण एशियाई स्टडीज में स्नातक की डिग्री हासिल की है। (All Images: PTI and Social Media)