-  

Tina Ambani: टीना अंबानी रिलायंस (Reliance) चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी हैं। टीना मुनीम पहले एक्ट्रेस थीं। पर्दे पर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) संग उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। दोनों के साथ टीना ने कई फिल्में कीं। हालांकि टीना के करियर में कई ऐसे एक्टर्स रहे जिनके साथ उन्होंने एक फिल्म के बाद दोबारा काम नहीं किया। आइए जानें उन एक्टर्स के नाम:
 -  
टीना मुनीम ने अमोल पालेकर के साथ फिल्म बातों बातों में काम किया था। 1979 की इस सुपरहिट फिल्म के बाद दोनों कभी साथ नहीं दिखे।
 -  
जितेंद्र के साथ भी टीना बस एक फिल्म में दिखीं। फिल्म का नाम था दीदार-ए-यार। यह फिल्म 1982 में आई थी।
 -  
संजय दत्त के साथ टीना रॉकी नाम की एक फिल्म में दिखी थीं। यह संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी।
 -  
कमल हासन के साथ भी टीना ने महज एक फिल्म की। फिल्म का नाम था करिश्मा।
 -  
टीना अंबानी ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ शरारा नाम की फिल्म की थी।
 -  
संजीव कुमार के साथ टीना ने 1982 में सुराग नाम की एक फिल्म की। इसके बाद दोनों साथ नहीं काम कर पाए।
 -  
आलोक नाथ के अपोजिट भी टीना ने एक फिल्म की थी। फिल्म का नाम ता कामाग्नि।