-
Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी देश के ताकतवर लोगों में शुमार हैं। रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी का नाम एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर लिया जाता है। अपार संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी के पास कई गाड़ियां हैं। इनमें उनके पास टेस्ला (Tesla) की कार भी है। मुकेश अंबानी के समेत भारत में सिर्फ चार लोगों के पास टेस्ला की कार है।
-
मुकेश अंबानी के पास टेस्ला की दो गाड़िया हैं। टेस्ला की मॉडल S100D उन्होंने साल 2019 में खरीदी थी। इसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है।
-
उसके बाद मुकेश अंबानी ने टेस्ला की एक और कार खरीदी थी। रिलायंस चीफ के कलेक्शन में टेस्ला की X 100D भी है। इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए है।
-
मुकेश अंबानी के अलावा भारत में टेस्ला कार के ओनर्स में रितेश देशमुख का नाम भी शामिल है। रितेश के पास टेस्ला की मॉडल X कार है।
-
एस्सार ग्रुप के प्रशांत रुइया के पास भी टेस्ला की मॉल X कार है। इस कार की कीम करीब 2 करोड़ रुपए है।
-
टेस्ला कार रखने वालों में जिस चौथे भारतीय का नाम शामिल है वह है एक्ट्रेस पूजा बत्रा का। पूजा के पास टेस्ला की मॉल 3 कार है। इसे उन्होंने तब खरीदा था जब वह अमेरिका में रहती थीं। इसकी कार की कीमत करीब 40 लाख रुपए है।
-
Photos: Social media
