
Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance) के प्रमुख मुकेश अंबानी दुनिया के 5 सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार है। वह भारत ही नहीं बल्कि समूचे एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। बतौर कपल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) से ज्यादा रईस एशिया महाद्वीप में कोई नहीं है। भारत के इस बेहद दूरदर्शी उद्यमी को कई प्रतिष्ठित सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। आइए डालें पिछले एक दशक में मुकेश अंबानी को मिले कुछ प्रतिष्ठित सम्मानों पर एक नजर: -
साल 2000 में मुकेश अंबानी को अर्नस्ट एंड यंग इंडिया द्वारा 'अर्नस्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' के सम्मान से नवाजा गया था। 2010 में उन्हें एशिया सोसाइटी द्वारा द अवार्ड्स डिनर में ग्लोबल विजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
साल 2010 में ही NDTV इंडिया द्वारा मुकेश अंबानी को 'बिजनेस लीडर ऑफ़ द ईयर' से सम्मानित किया गया। 2010 में फाइनेंशियल क्रॉनिकल द्वारा 'बिज़नेसमैन ऑफ़ द ईयर' और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय द्वारा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और एप्लाइड साइंस डीन के पदक से सम्मानित किया गया। -
2010 में ही उन्हें हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू द्वारा '5 वाँ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला वैश्विक सीईओ' का दर्जा दिया गया।
-
इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने वर्ष 2010 में बिजनेस काउंसिल फॉर इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग से 'ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड' प्राप्त किया। इतना ही नहीं इसी साल उन्हें एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा द्वारा Hon ऑनरेरी डॉक्टरेट (डॉक्टर ऑफ साइंस) ’प्राप्त हुआ।
-
2013 में मुकेश अंबानी इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव एंड इंडियन अफेयर्स बिजनेस लीडरशिप अवार्ड्स में 'मिलेनियम बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड' के सम्मान से नवाजे गए।
-
साल 2016 में मुकेश अंबानी नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा 'विदेशी सहयोगी, यू.एस. नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग' के रूप में सम्मानित किये गए। साथ ही इसी साल उन्हें केमिकल हेरिटेज फाउंडेशन की ओर से 2016 ओथमर गोल्ड मेडल दिया गया।