-
Anil Ambani Tina Ambani House Photos: टीना अंबानी रिलायंस (Reliance) चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। टीना आए दिन फैमिली और दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों में उनके घर के अंदर का नजारा भी देखने को मिलता है। देखिए तस्वीरें:
-
हाल ही में टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल की कृषा शाह संग शादी हुई है। टीना ने शादी के दिन की अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर की हैं।
-
इन तस्वीरों में टीना के घर के अंदर का नजारा दिख रहा है।
-
टीना अंबानी का घर अंदर से काफी खूबसूरत सजा है।
-
कमरे में खूबसूरत पेंटिंग्स और आलीशान सोफे लगे हैं।
-
घर के अंदर ही अनिल अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की तस्वीरें भी लगी हैं।
-
टीना औऱ अनिल अंबानी का यह घर मुंबई के कफ परेड इलाके में है।
-
टीना और अनिल अंबानी का यह घर मुंबई के चंद आलीशान और महंगे घरों में से एक है।
-
सभी तस्वीरें – Tina Ambani Instagram