-
Anil Ambani: अनिल अंबानी रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के फाउंडर दिवंगत धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के छोटे बेटे और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई हैं। टीना अंबानी (Tina Ambani) अनिल की पत्नी हैं तो नीता अंबानी (Nita Ambani) भाभी। टीना (Tina Munim) पहले एक्ट्रेस थीं। पर्दे पर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ था। आइए जानते हैं देश की किन 7 चर्चित रही हस्तियों संग अपना बर्थडे शेयर करते हैं अनिल अंबानी:
-
प्रियमणि – 4 जून, 1984
-
अनिल शास्त्री – 4 जून, 1948
-
वायलार रवि- 4 जून, 1937
-
प्रशांत नील – 4 जून,1980
-
एसपी बालासुब्रमण्यम – 4 जून,1946
-
नूतन – 4 जून,1936
-
अशोक सराफ – 4 जून, 1947
