-
Tina Ambani Red Dress: टीना अंबानी रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी हैं। नीता अंबानी (Nita Ambani) टीना की भाभी हैं। टीना अंबानी बेहद खूबसूरत हैं। वैसे तो उनपर हर रंग के कपड़े जचते हैं लेकिन लाल लिबास में वह और भी सुंदर दिखती हैं। आइए देखें धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की छोटी बहू की कुछ तस्वीरें:
-
‘टीना मुनीम ने 1991 में अनिल अंबानी संग शादी रचाई थी।
-
धीरूभाई अंबानी नहीं चाहते थे कि कोई अभिनेत्री उनके घर की बहू बने। हालांकि बेटे की जिद के आगे उन्हें हारना पड़ा था।
-
टीना अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं।
-
अनिस अंबानी से शादी से पहले ही टीना ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था।
-
अनिल और टीना अंबानी के दो बेटे हैं।
-
बेटों के नाम जय अनमोल औऱ जय अंशुल हैं।
-
लाल कपड़ों में टीना अंबानी और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं।
-
टीना अंबानी के सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें वह लाल लिबास में नजर आ रही हैं।
-
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार संग टीना अंबानी।
-
भतीजे अनंत अंबानी के साथ पारिवारिक फंक्शन में टीना।
