-
Mukesh Ambani Nita Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी देश के सबसे अमीर दंपत्ति हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के मालिक मुकेश अंबानी ना सिर्फ अपने कमाल के बिजनेस सेंस के लिए बल्कि अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके दोस्त दुनियाभर के तमाम ताकतवर लोग हैं। ब्रिटेन के रापरिवार से अमेरिका के एक्स प्रेसीडेंट तक उनके यारों में शामिल हैं। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया में रहने वाले मुकेश और नीता अंबानी अपने स्टाफ को कितनी सैलरी देते हैं।

मुकेश अंबानी का आलीशान एंटीलिया 27 मंजिला है। धरती पर जो सबसे महंगे घर हैं उनमें एंटीलिया का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। इसी घर में मुकेश और नीता अंबानी अपने दोनों बेटों और मां कोकिलाबेन के साथ रहते हैं। 
मुंबई में बने इस शानदार घर को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया है। इसके लिए मुकेश अंबानी 15 लाख रुपए प्रतिमाह देते हैं। 
एंटीलिया को इस तरह से बनाया गया है कि वह रिक्टर स्केल पर 8 तक के भूकंप के झटकों में भी सुरक्षित रह सकता है। -
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया में 600 स्टाफ काम करते हैं। इनमें वॉचमैन से लेकर शेफ और ड्राइवर तक शामिल हैं। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी अपने हाउस स्टाफ को परिवार की तरह ही ट्रीट करते हैं।
-
Livemirror.com की मानें तो एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी 6 हजार से 2 लाख रुपए प्रति माह तक है। नौकरों की तन्ख्वाह काम के आधार पर वैरी करती है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि साल 2011 तक स्टाफ की सैलरी 6 हजार रुपए थी जो अब 2 लाख रुपए प्रतिमाह हो गई है। हालांकि अंबानी परिवार के किसी भी सदस्य़ की तरफ से कभी इस बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। 
स्टाफ की इस सैलरी में एजुकेशन अलाउंस के अलावा हेल्थ इंश्योरेंस भी शामिल है। हैरान करने वाली बात ये है कि मुकेश अंबानी के कुछ नौकरों के बच्चे अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। -
एंटीलिया में नौकरों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट एजेंसी काम करती है जो इसके लिए टेंडर निकालती है। कई लेवल की कसौटियों को पार करने के बाद ही किसी को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर का स्टाफ बनने का मौका मिलता है।
-
All Photos: Social Media