-

Mukesh Ambani Akash Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) देश के सबसे धनवान दंपत्ति हैं। मुकेश अंबानी का परिवार धरती पर मौजूद चंद सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया (Mukesh Ambani House) में रहता है। इस घर की कीमत 11 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जाती है। हालांकि अथाह संपत्ति होने के बावजूद भी अंबानी दंपत्ति ने अपने बच्चों को हमेशा एक आम परिवार की तरह ही रखा। अपनी पैरेंटिंग स्टाइल को लेकर कई इंटरव्यूज में ये कपल खुद कई बातें बता चुका है।
-
मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं- ईशा, आकाश और अनंत अंबानी।
-
मुकेश अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी ने एक बार उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि वह सोच में पड़ गए।
-
दरअसल हुआ ये था कि एक बार आकाश उनके पास आया और उनसे पूछने लगा कि पापा जब कैलकुलेटर है तो फिर हम टेबल क्यों याद करते हैं।
इस सवाल ने मुकेश अंबानी को लाजवाब कर दिया। मुकेश अंबानी ने बहुत सोचा और सोचने के बाद जवाब दिया कि हम इसलिए चीजें याद करते हैं ताकि वह हमारे दिमाग में छप जाएं औऱ कभी भी उसका इस्तेमाल कर सकें। -
बकौल मुकेश अंबानी इस बात आकाश पर ऐसा असर पड़ा कि उस दिन के बाद वह हर रात सोने से पहले अपने सारे टेबल्स, मल्टिप्लिकेशन औऱ डिविजन याद करके सोने लगा।
-
मुकेश और नीता के अनुसार उनके बच्चे पढ़ने में कभी टॉपर तो नहीं रहे लेकिन हमने हमेशा उनके फंडामेंटल्स क्लियर रखने की कोशिश की।