-
Mukesh Ambani Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं। एंग्री यंग मैन के किरदारों से अपनी पहचान बनाने वाले अमिताभ (Amitabh Bachchan) कई मौकों पर भावुक भी हो चुके हैं जहां वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। ऐसा ही कुछ हुआ था एक कार्यक्रम में जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के सामने धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) से जुड़ा अपना किस्सा बता भावुक हो गए थे अमिताभ।
-
अमिताभ बच्चन देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी फैमिली के काफी क्लोज हैं। धीरूभाई अंबानी से लेकर मुकेश और अनिल अंबानी तक से उनकी काफी अच्छी दोस्ती रही है।
-
अमिताभ अंबानी परिवार के लगभग सभी निजी कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं। रिलायंस के कई सार्वजनिक फंक्शन्स में भी अमिताभ ने शिरकत की है।
-
रिलायंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अमिताभ ने बताया था कि जब वह आर्थिक तौर पर बुरी तरह परेशान चल रहे थे तब धीरूभाई ने उन्हें पैसों की पेशकश की थी। हालांकि अमिताभ ने उनसे मदद नहीं ली थी।
-
अमिताभ ने बताया कि उस वाकये के बाद एक बार धीरूभाई के यहां एक पार्टी में वह पहुंचे थे। वहां एक टेबल पर वह नामी उद्योगपतियों के साथ बैठे थे।
-
अमिताभ ने बताया कि मुझे देखते ही वह आवाज देकर बोले कि आजा इधर आकर बैठ जा। अमिताभ ने उनसे हाथ जोड़ते हुए कहा कि णैं आप लोगों के बीच क्या करूंगा, मैं इधर ही अपने लोगों के साथ ठीक हूं।
-
अमिताभ ने बताया कि तब धीरूभाई ने अपने दोस्तों से कहा कि, ‘ये लड़का गिर गया था लेकिन अपने बल पर फिर खड़ा हो गया है और मैं इसकी इज्जत करता हूं।’
-
ये पूरा वाकया बता अमिताभ काफी भावुक हो गए। मंच के नीचे बैठे मुकेश अंबानी की आंखों में भी नमी नजर आई थी।