-
Rajesh Khanna Tina Ambani Love story and Braekup: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी अदाकारी के साथ ही अपने लव अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहे। कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ा। इनमें अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) से लेकर मुमताज (Mumtaz) और टीना मुनीम (Tina Ambani) तक का नाम शामिल रहा।
-
राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कहा। उनके जनाजे में 9 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
-
निधन से पहले जब राजेश खन्ना अस्पताल में थे तो उनके साथ काम कर चुके कई कलाकारों ने उनसे मुलाकात की थी।
-
राजेश खन्ना के बुरे दिनों ने तो उनकी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू और डिंपल कपाड़िया को भी दोस्त बना दिया था।
-
दोनों अभिनेत्रियां राजेश खन्ना के अंतिम दिनों तक उनके साथ ही रहीं।
-
राजेश खन्ना की को एक्ट्रेस रह चुकीं उनकी बेहतरीन दोस्त मुमताज ने भी अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी।
-
राजेश खन्ना टीना मुनीम के साथ सालों तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन टीना उनके आखिरी दिनों में उनसे मिलने नहीं पहुंची थीं।
-
बता दें कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी।
-
शादी के करीब 10 साल बाद डिंपल राजेश खन्ना से अलग रहने लगीं। हालांकि उन्होंने कभी काका को तलाक नहीं दिया।
-
दोनों के बीच रिश्ते में दरार के यूं तो कई कारण रहे लेकिन एक नाम जिसने बड़ी भूमिका निभाई वो नाम था अभिनेत्री टीना मुनीम का।
-
राजेश खन्ना के करीबी दोस्त और डायरेक्टर सावन कुमार ने बताया था कि फिल्म सौतन के दौरान दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। ये बात डिंपल को पता चली तो वह राजेश खन्ना को हमेशा के लिए छोड़ चली गईं।
-
डिंपल कपाड़िया के जाने के बाद राजेश खन्ना को टीना मुनीम का साथ मिला। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीना राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में ही रहने लगी थीं।
-
टीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना काफी रोमांटिक थे। बकौल टीना वह जब भी उनसे लड़ते उसके बाद ढेरों तोहफे देते।
-
हालांकि टीना के साथ भी राजेश खन्ना का रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं चला। कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए।
-
दरअसल टीना राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थीं और काका डिंपल को तलाक नहीं देना चाहते।
-
यही कारण रहा कि दोनों के बीच रोजाना झगड़े होते और बात यहां तक पहुंच गई कि टीना अंबानी ने फिल्म इंडस्ट्री से ही अपना नाता तोड़ लिया।
-
बता दें कि राजेश खन्ना और टीना मुनीम ने साथ में 11 फिल्में की थीं। इनमें सबसे बड़ी हिट रही थी सौतन।
-
राजेश खन्ना से अफेयर के कारण कभी भी टीना और डिंपल कपाड़िय़ा में अच्छे संबंध नहीं रहे।
-
टीना ने बाद में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी से शादी रचाई। अब टीना मुनीम टीना अंबानी बन चुकी हैं।
-
टीना से अनिल की शादी के लिए मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई राजी नहीं थे। लेकिन बेटे की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा था।
-
दरअसल अंबानी परिवार को टीना मुनीम के फिल्मों से जुड़े होने से दिक्कत थी। वो नहीं चाहते थे कि कोई अभिनेत्री उनके घर की बहू बने।
-
Photos: Social Media
