-

Anil Ambani : Reliance Industries के फाउंडर धीरू भाई अंबानी के छोटे बेटे और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कभी दुनिया के टॉप के उद्योगपतियों में शामिल रहने वाले अनिल अंबानी का बिजनेस पिछले कुछ वक्त से कुछ खास नहीं चल रहा। हालांकि बिजनेस के उतार चढ़ाव का असर वह अपनी फैमिली लाइफ पर नहीं पड़ने देते। वह परिवार के साथ भरपूर वक्त बिताते हैं। उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद तस्वीरें बताती हैं कि अनिल अंबानी के लिए परिवार क्या मायने रखता है। देखें वैसी ही कुछ तस्वीरें:
अनिल अंबानी ने एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी रचाई है। टीना से शादी के लिए अनिल अंबानी को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। -
दरअसल अनिल अंबानी के पिता धीरूभाई टीना संग बेटे की शादी को लेकर राजी नहीं थे।
-
टीना मुनीम का नाम राजेश खन्ना के साथ लंबे समय तक जुड़ा था। दोनों के अफेयर की खबरों से फिल्मी मैगजीन्स पटी रहती थीं।
-
हालांकि कुछ सालों तक राजेश खन्ना संग रिलेशन में रहने के बाद टीना ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप का कारण बताया गया कि राजेश खन्ना अपनी पत्नी डिंपल से तलाक लेने को राजी नहीं थे।
-
राजेश खन्ना से ब्रेकअप के बाद टीना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी औऱ अमेरिका चली गईं। साल 1991 में अनिल अंबानी संग उनकी शादी हुई।
-
टीना और अनिल के बीच कमाल की बॉन्डिंग है। पति के मुश्किल समय में टीना चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी नजर आती हैं।
टीना और अनिल अंबानी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम जय अनमोल औऱ छोटे का नाम जय अंशुल है। -
टीना और अनिल अंबानी बच्चों की हर छोटी बड़ी उपलब्धि में उनके साथ खड़े नजर आते हैं।
अनमोल और अंशुल दोनो अपने पापा अनिल अंबानी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। अनिल अंबानी अपने व्यस्त रूटीन से टाइम निकालकर फैमिली के साथ वक्त जरूर बिताते हैं। -
टीना अंबानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ऐसी तमाम तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अनिल अंबानी परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं।
-
Photos: Tina Ambani Instagram and Social Media