-

Mukesh Ambani Antillia Case: हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके पेडर रोड पर स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ मिली थी, इसके बाद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हीरेन का शव ठाणे से बरामद किया गया। इसके चलते यह पूरा मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इसी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे (Sachin Wazhe) को गिरफ्तार किया है।
-
सचिन वाझे के खिलाफ NIA ने आईपीसी की धाराओं 285, 465, 473, 506(2), 120 B के तहत केस दर्ज किया है।
-
सचिन वाझे का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले वह रिपब्लिक टीवी के हेड अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर भी सुर्खियों में थे।
-
दरअसल मुंबई पुलिस की जो टीम अर्णब गोस्वामी को पकड़ने उनके घर गई थी उस टीम को सचिन वाझे ही लीड कर रहे थे।
-
सचिन वाझे किसी जमाने में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते थे। उन्होंने दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन और अरुण गवली के गैंग के कई बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया था। अंडरवर्ल्ड के लिए वह खौफ का पर्याय बन चुके थे।
-
सचिन वाझे समेत 14 पुलिसकर्मियों को साल 2004 में सस्पेंड कर दिया गया था। उन सबपर 2002 घाटकोपर ब्लास्ट के आरोपी ख्वाजा यूनिस के कस्टोडियल डेथ का आरोप लगा था। (तस्वीर में ख्वाजा यूनुस)
-
अपने निलंबन से नाराज हो कर सचिन वाझे ने साल 2007 में पुलिस फोर्स से इस्तीफा दे दिया। 13 साल बाद कोरोना काल में मुंबई पुलिस ने उन्हें वापस ड्यूटी पर बुलाया।
-
तैनाती के बाद से ही वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब एंटीलिया के बाहर बम केस में उनका नाम आने पर राजनीति तेज हो गई है।
-
Photos: Social Media