-
Lalu Prasad Yadav Mukesh Ambani: लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में केंद्रीय रेल मंत्री थे। बतौर रेल मंत्री अपने कार्यकाल में लालू खूब चर्चित हुए। माना गया कि लालू ने घाटे में चल रहे भारतीय रेल को करोड़ों का फायदा करवा दिया था। लालू के उनके इस कार्य के लिए खूब सराहा भी गया था।
-
एनडीटीवी द्वारा एक कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव को 'लीडर हू मीन्स बिजनेस' सम्मान से सम्मानित भी किया गया था।
-
दिल्ली के ताज होटल में हुए इस कार्यक्रम में तमाम उद्योगपतियों के साथ ही रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे।
-
लालू प्रसाद यादव को जब सम्मानित किया गया तो उनसे एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय ने सवाल पूछा कि क्या आपने कभी कोई बिजनेस किया है?
-
लालू ने जवाब में कहा कि हां बिजनेस तो किया है लेकिन बहुत पहले। लालू ने बताया कि जब उनके पास पैसे नहीं थे और ना ही वह पढ़ाई किया करते थे तब वह दूध बेचा करते थे।
-
लालू का यह बिजनेस सुन कार्यक्रम में मौजूद मुकेश अंबानी जोर से हंस पड़े। हॉल में मौजूद ज्यादातर लोगों की हंसी छूट गई थी
-
बता दें कि बतौर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के काम से प्रभावित होकर उन्हें आईआईएम और हार्वर्ड जैसे संस्थानों से लेक्चरर के लिए न्योता मिला था।
-
Photos: Indian Express Archives, PTI and Social Media