-

Mukesh Ambani Akash Ambani: मुकेश अंबानी औऱ नीता अंबानी (Nita Ambani) के तीन बच्चे हैं। ईशा (Isha Ambani) और आकाश अंबानी जुड़वा हैं तो वहीं अनंत अंबानी (Anant Ambani) इन दोनों से 3 साल छोटे हैं। ईशा और आकाश रिलायंस जियो की जिम्मेदारी संभालते हैं। आकाश अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर कैसे उनके पिता ने उन्हें जियो (JIO) शुरू करने और उसके लिए जी जान से काम करने के लिए मोटिवेट किया था।
-
आकाश अंबानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन के बाद मैं वहीं यूएस में सेटल होना चाहता था।
-
बकौल आकाश एक दिन उनके पिता उनसे मिलने आए और कहने लगे कि बिजनेस के बारे में कुछ सोचा है कि नहीं। जवाब में आकाश ने उन्हे अमेरिका में ही कुछ करने की चाह बताई।
-
मुकेश अंबानी ने आकाश की बातें सुन उनसे पूछा कि ये बताओ तुम दिनभर इंटरनेट पर क्या करते रहते हो। जवाब मिला- पढ़ता हूं, सीखता हूं और अपना ज्ञान बढ़ाता हूं।
-
आकाश अंबानी का जवाब सुन मुकेश अंबानी ने उनसे पूछ लिया कि क्या तुम ये नहीं चाहते कि भारत की सवा करोड़ की आबादी भी ऐसा करे।
-
आकाश ने हां में जवाब दिया औऱ वहीं मुकेश अंबानी उनके साथ जियो टेलीकॉम को इंट्रोड्यूस करते हुए उसे संभालने के लिए भारत बुला लिया।
-
इस वाकये के अगले साल आकाश अंबानी भारत लौटे ौर बहन ईशा के साथ मिलकर जियो की जिम्मेदारी संभालने लगे।
-
आज जियो देश का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। (All Photos: Social Media)