
Mukesh Ambani Nita Ambani: रिलायंस इंडसट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी औऱ नीता अंबानी एशिया के सबसे अमीर कपल हैं। भारत में भी उनसे ज्यादा दौलतमंद कोई दूसरा नहीं है। दोनों की शादी को करीब 36 साल हो चुके हैं। एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि अगर मौका मिला तो वह मुकेश अंबानी की कौन सी एक आदत बदलना चाहेंगी। -
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नीता ने बताया था कि मुकेश अंबानी एक बेहद परिपक्व, दूरदर्शी और ईमानदार शख्सियत हैं।

जब नीता से पूछा गया कि क्या बतौर पत्नी वह मुकेश अंबानी को सलाह देती हैं? इसके जवाब में नीता अंबानी का कहना था कि मुझे नहीं लगता कि मैं इस काबिल हूं कि मुकेश अंबानी को कोई सलाह दे सकूं। 
नीता से ये भी पूछा गया कि अगर मौका मिला तो आप मुकेश अंबानी की कौन सी एक आदत बदलना चाहेंगी? -
इसके जवाब में नीता अंबानी ने कहा कि यूं तो मुकेश परफेक्ट इंसान हैं फिर भी अगर कुछ बदलाव करना पड़ा तो वह उनकी फूडिंग हैबिट को बदलना चाहेंगी।
-
नीता अंबानी का कहना था कि मुकेश की स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जो दीवानगी है वह कई बार सेहत के हिसाब से ठीक नहीं होती। इसीलिए वह उनकी चटपटी चीजें खाने की आदत को बदलना चाहेंगी।
-
All Photos: Social Media