-

Rekha Hema Malini: रेखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है। दशकों से इसपर लिखा जाते रहा है और खूब बातें भी हुई हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी नहीं स्वीकारा कि उनका रेखा के साथ किसी तरह का कोई प्रेम संबंध था या फिर है। वहीं रेखा के अंदर अमिताभ के लिए दीवानगी हमेशा सबसे ऊपर रही। एक बार तो हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन के दोस्त रहे अमर सिंह (Amar Singh) से रेखा के लिए गुजारिश तक कर डाली थी।
-
रेखा पर किताब लिखने वाले यासिर उस्मान ने अपनी बुक 'रेखा- कैसी पहले जिंदगानी' में लिखा है कि कैसे हेमा मालिनी ने अपनी दोस्त रेखा के लिए अमर सिंह से बात की थी।
-
किताब में अमर सिंह के हवाले से लिखा गया है कि एक बार हेमा मालिनी ने मुझसे रेखा और अमिताभ को लेकर बात की थी। बकौल अमर सिंह हेमा मालिनी ने उनसे अमिताभ के लिए रेखा की भावनाओं के बारे में बताया।
-
अपनी दोस्त रेखा के लिए हेमा मालिनी ने अमर सिंह से कहा कि अमिताभ को तो तुम भाई मानते हो, उससे रेखा के लिए बात क्यों नहीं करते।
-
इसपर अमर सिंह ने हेमा मालिनी को किसी भी तरह से मदद करने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि वह लोगों की निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहते।
-
बता दें कि हेमा मालिनी और रेखा काफी अच्छी दोस्त रही हैं। दोनों के बीच दोस्ती दशकों पुरानी है।
-
हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र के साथ भी रेखा के बहुत अच्छे संबंध हैं। रेखा ने धर्मेंद्र के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया है।
-
Photos; Social Media