-
Truth related to Amitabh Bachchan and Rekha: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को ‘मिस्ट्री वूमन’ के नाम से भी जाना जाता है। रेखा से जुड़ी हर बात उनके फैंस आज भी जानने के लिए उत्साहित रहते हैं। खास कर बात जब अमिताभ बच्चन यानी ‘बिग बी’ की हो तो हर कोई यह जानना चाहता है कि रेखा उनके लिए क्या सोचती हैं या अमिताभ उनके लिए क्या मायने रखते हैं। एक टीवी शो में रेखा ने अमिताभ के लिए अपनी फीलिंग्स से जुड़ी हर बात बताई थी।(Photo: Social Media)
-
70 के दशक से बिग बी और रेखा के प्यार के चर्चे जो शरू हुए, वह आज भी कामय हैं। रेखा ने टॉक शो ‘रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल’में बताया था कि वह अमिताभ बच्चन से पॉजिटिवी वाइब्स आती हुई महसूस करती थीं।(Photo: rekha_1954/ Instagram)
-
रेखा ने बताया था कि, वह अमिताभ से सीनियर थीं, लेकिन अल्टिमेट एक्टर अमिताभ के सामने खड़ा होना आसान नहीं था। फिल्म ‘दो अनजाने’ की शूटिंग के वक्त इसी कारण से वह बेहद नर्वस हो गई थीं। (Photo: rekha_1954/ Instagram)
-
रेखा ने बताया था कि, उनके सेंस ने अमिताभ बच्चन को एक सबसे बेहतरीन इंसान के रूप रजिस्टर्ड कर लिया है। उन्हे अमिताभ हर किसी से अलग लगते हैं। रेखा ने कहा था कि अमिताभ ने उनकी सोच का पूरा नजरिया ही बदल दिया था।(Photo: rekha_1954/ Instagram)
-
अमिताभ के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि, उन जैसा इंसान उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। उन्हें देखकर, महसूस कर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।(Photo: rekha_1954/ Instagram)
-
रेखा ने कहा था कि यदि कोई किसी की तरफ आकर्षित होता है तो उसकी हर चीज उसे प्रभावित करती है और अल्लाह ने अमिताभ को सभी खूबियां देकर भेजा है। (Photo: rekha_1954/ Instagram)
