-
Rekha Amitabh Bachchan Jaya Bachchan: रेखा का नाम यूं तो कई लोगों के साथ जुड़ा। मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) से तो उनकी शादी (Rekha Husband) भी हुई थी। लेकिन दशकों तक रेखा के जिस अफयेर की चर्चा होती रही वह था अमिताभ बच्चन के साथ। रेखा ने अपने ना जाने कितने इंटरव्यू में सदी के महानायक के लिए अपने दिल की बात कही। हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी रेखा को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा।
-
1978 में फिल्म पत्रिका स्टारडस्ट को रेखा ने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने जो कुछ कहा उसपर हंगामा मच गया था। उसी इंटरव्यू के बाद अमिताभ और रेखा ने साथ में फिल्में करनी भी बंद कर दी थी।
-
दरअसल उसी साल रेखा और अमिताभ की सुपरहिट फिल्म मुकद्दर का सिकंदर रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में रेखा और अमिताभ के बीच कई रुमानी सीन फिल्माए गए थे।
-
रेखा ने फिल्म के प्रीमियर से जुड़ी एक बात अपने इंटरव्यू में बताई थी। रेखा ने बताया था कि, 'मुकद्दर का सिकंदर के ट्रायल शो में पूरा बच्चन परिवार मौजूद थी। मैं पूरे बच्चन परिवार को प्रोजेक्शन रूम से देख रही थी।'
-
'जया बच्चन पहली पंक्ति में बैठी थीं। अमिताभ और उनके माता पिता उनसे पीछे की कतार में बैठे थे। वे जया को उतना साफ नहीं देख पा रहे थे जितना मैं देख रही थी। मेरे और अमिताभ के रुमानी दृश्यों पर मैंने जया की आंखों से आंसू बहते हुए देखे।'
-
इस इंटरव्य़ू के बाद तो ऐसा हंगामा मचा कि रेखा को तमाम प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने साफ कह दिया कि अमिताभ की तरफ से साफ हिदायत है कि वह आपके साथ फिल्म नहीं करेंगे।
-
माना जाता है कि जया बच्चन ने अमिताभ को अल्टीमेटम दे दिया था कि अब वह रेखा के साथ फिल्में नहीं करेंगे।
-
उसी इंटरव्यू में रेखा ने ये भी बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें दो अंगूठियां गिफ्ट की थीं, जिन्हें वह हमेशा पहने रखती थीं। लेकिन अमिताभ के रवैये के बाद रेखा ने वह अंगूठियां निकाल फेंकी थीं।
-
All Photos: Social Media