-
स्टार डस्ट अवॉर्ड समारोह में सबकी नजरें उस वक्त थम गईं जब ‘जज्बा’ के लिए एश्वर्या राय को अवॉर्ड रिसीव करने के लिए स्टेज पर बुलाया गया। एश्वर्या स्टेज पर आईं तो उनके सामने कोई और नहीं बल्कि सदाबहार एक्ट्रेस रेखा थीं। एश्वर्या ने पूरे सम्मान के साथ उनके पैर छुए। फिर रेखा ने उन्हें अवॉर्ड दिया। इसे रिसीव करने के बाद एश्वर्या ने कहा, ‘मां के हाथों अवॉर्ड पाना काफी बड़ी बात है।’ एश्वर्या ने बगल में ही खड़ी रेखा की ओर इशारा करते हुए यह बात कही। रेखा ने जवाब दिया, ‘मैं चाहूंगी कि सालों साल तुम्हें अवॉर्ड देती रहूं।’
-
स्टार डस्ट अवॉर्ड में जब एश्वर्या राय ने पैर छुए तो रेखा ने उन्हें गले से लगा लिया।
-
मुंबई में हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2016 में रेखा और जया बच्चन को गले मिलते देखा गया था। कार्यक्रम में जया बच्चन अपने अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची थीं।
-
2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भी रेखा और जया बच्चन आमने-सामने आए थे। उस वक्त भी रेखा आगे बढ़कर जया बच्चन से मिली थीं।
2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रेखा की साड़ी की काफी तारीफ की थी जया बच्चन ने। -
2014 में अवॉर्ड समरोह के दौरान रेखा-जया की करीबी देखकर हर कोई हैरान रह गया था।
-
2014 ही वो साल था जब पहली बार सार्वजनिक तौर पर रेखा के साथ बच्चन परिवार की दूरियां कम होती दिखीं। इसकी पहल भी किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने की थी। एक अवॉर्ड फंक्शन में अमिताभ ने आगे बढ़कर रेखा से हाथ जोड़कर नमस्ते की थी।
