-
Rekha Vs Rakhi: राखी और रेखा, दोनों ही अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। दोनों ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल जीते। रेखा और राखी ने मुकद्दर का सिकंदर, जमीन आसमान, बसेरा और आंचल जैसी फिल्मों में साथ काम भी किया। एक इंटरव्यू में राखी ने रेखा पर जमकर निशाना साधा था। पिछले दिनों उस इंटरव्यू का अंश सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था।
-
दरअसल 1989 में राखी से एक मैगजीन ने इंटरव्यू में पूछा गया कि आप रेखा से कुछ ही साल बड़ी हैं। फिर भी वह हीरोइन वाले किरदार निभा रही हैं, जबकि आपने एक परिपक्व स्लॉट का विकल्प चुना है। क्यों?
-
इस सवाल पर राखी ने कहा था- मुझे नहीं लगता कि आज की फिल्मों में हीरोइनों के पास करने के लिए बहुत कुछ है। मैं खाली रोल की तुलना में मजबूत महत्वपूर्ण किरदार करना बेहतर समझती हूं।
-
राखी ने रेखा का जिक्र करते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया औऱ कहा – रेखा जैसे रोल करती हैं, मैं कभी नहीं करूंगी। खून भरी मांग में वह कैबरे डांसर बनी थीं। मैं अपनी जांघ को उस तरह दिखा नहीं पाउंगी जैसे उसने किया था। उसका चेहरा यंग है, उसका शरीर निश्चित रूप से एक यंग औरत का नहीं है। फिल्म में उसका बदरंग हिस्सा केवल 15 मिनट के लिए था।
-
राखी यहीं नहीं रुकीं – अपनी सभी फिल्मों में, रेखा अपनी नकली पलकों और ढेर सारे गहनों के साथ, रेखा बनना कभी नहीं छोड़ती। वह चलती फिरती ज्वेलरी शॉप है। मुझे नहीं पता कि उसके वार्डरोब के लिए निर्माता कितना भारी बिल चुकाते हैं। और जब कोई घमंड से कहता है कि मैं सबसे अच्छा हूं तो इसका मतलब है कि उसमें आत्मविश्वास की कमी है।
-
राखी के पति गुलजार रेखा के बेहद करीब रहे हैं। रेखा अपने करियर में खुद को जिन लोगों का अहसानमंद बताती हैं उनमें गुलजार भी शामिल हैं।
-
राखी के इस इंटरव्यू के बाद रेखा के फैंस को झटका जरूर लगा होगा। बता दें कि राखी के इस इंटरव्यू के बाद रेखा ने उनके साथ कभी कोई फिल्म नहीं की।
-
Photos: Social Media