-
Rekha Husband Mukesh Agarwal Suicide Case: रेखा ने 4 मार्च 1990 को दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई थी। शादी के करीब 6 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल ने फांसी लगा कर जान दे दी थी। मुकेश की मौत पर उनके परिजनों ने रेखा पर आरोप लगाए कि उन्हीं की वजह से मुकेश ने सुसाइड किया। फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस हादसे के बाद से रेखा से दूरियां बनानी शुरू कर दीं। आखिरकार रेखा ने अपने ऊपर लगे इस आरोप पर अपनी सफाई दी। आइए जानें क्या कहा था रेखा ने:
-
मुकेश अग्रवाल के निधन के दो महीने बाद रेखा ने फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया और अपना पक्ष रखा। इस इंटरव्यू का टाइटल था- मैंने मुकेश को नहीं मारा।
-
रेखा ने इस इंटरव्यू में कहा कि मेरे फैंस, दोस्त, रिश्तेदार औऱ जो लोग भी मेरी जिंदगी में अहमियत रखते हैं, मैं चाहती हूं उन्हें असलियत मालूम चले।
-
रेखा ने कहा- पहली बात तो ये कि तलाक मैं नहीं मुकेश लेना चाहते थे। उन्होंने ही इसका प्रस्ताव रखा था। हमारे स्वभाव में जो फर्क था उसे मैं महसूस करने लगी थी और ये सब हमारे लंदन में मनाए गए हनीमून के छोटे से वक्त में ही मुझे पता चल गया।
-
रेखा ने आगे कहा- शायद एक अरेंज मैरिज के लिए मेरी बेताबी ठीक नहीं थी। लेकिन इसके बाद भी मैं हार नहीं मानना चाहती थी। अगर दो लोग ये मानते हैं कि वो एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। मैं उन लोगों मे से नहीं हूं जो अपनी बर्बाद शादी को कामयाब दिखाने की कोशिश करते हैं।
-
'मैं काफी सकारात्मक तरीके से चीजों को सही करना चाहती थी लेकिन मैं शायद ये भूल गई थी कि बर्बाद रिश्ते को कामयाब बनाने के लिए दोनों पक्षों को मेहनत करनी होती है। जब चीजें नहीं संभलीं तो हम दोनों ने दोस्त बनकर रहने का तय कर लिया।'
-
हर तरफ ये खबर थी कि मुकेश ने खुदकुशी के लिए जिस दुपट्टे का इस्तेमाल किया था वो रेखा का है और इसका मतलब ये निकाला गया कि रेखा की बेवफाई ही मुकेश की खुदकुशी का सबब बनी।
-
रेखा ने इस तरह की बातों को झुंठलाते हुए कहा कि आखिर लोग इस नतीजे पर कैसे पहुंच गए कि वह दुपट्टा मेरा था। क्या उसपर मेरा नाम लिखा हुआ था। ऐसा लगता है कि लोग इस बात को साबित करने पर आमादा थे कि मैंने ही मुकेश को मार डाला।
-
All Photos: Social Media