-
Rekha Husband Mukesh Agarwal: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) ने अपनी अदाकारी से करोड़ों के दिल जीते हैं। दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वालीं रेखा ने खूब दौलत और शोहरत कमाई। प्रोफेशनल करियर से इतर जब बात रेखा के पर्सनल लाइफ की होती है तो वहां एक्ट्रेस ने काफी बुरे दिन भी देखे हैं। रेखा का कोई प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो पाया। रेखा पर ये आरोप भी लगाया गया कि उनके कारण ही उनके पति मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड किया था। आइए जानें मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में क्या लिख गए थे रेखा के पति:
-
रेखा ने साल 1990 में दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई थी। मुकेश अग्रवाल उस समय के मशहूर हॉटलाइन ग्रुप और निकिताशा ब्रांड के मालिक थे।
-
शादी के साल भर के अंदर ही 1991 में मुकेश अग्रवाल ने किसी दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। तब कहा गया कि वो दुपट्टा रेखा का था। हालांकि किसी भी जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई।
-
मुकेश अग्रवाल ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा था उसमें साफतौर पर जिक्र नहीं था कि उनकी मौत के लिए किसे जिम्मेदार माना जाए।
-
अपने सुसाइड नोट में मुकेश अग्रवाल ने लिखा था कि उनकी चाहत थी कि उनका भाई उनकी दोस्त आकाश बजाज और उनके दोनों बच्चों की देखभाल करे। आकाश बजाज मुकेश अग्रवाल की मनोचिकित्सक थीं।
-
रेखा पर किताब लिखने वाले यासिर उस्मान के अनुसार मुकेश अग्रवाल के सुसाइड नोट में ये भी लिखा था कि मेरी संपत्ति में से रेखा को कुछ नहीं मिलेगा। मैं उनके लिए कुछ बी छोड़ कर नहीं जा रहा हूं। वह खुद कमाने में सक्षम हैं।
-
दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार रेखा के पति मुकेश अग्रवाल के बहुत करीबी मित्र थे। उन्होंने बताया था कि मुकेश की मौत के बाद रेखा ने परिवार से कभी कुछ नहीं लिया।
-
मुकेश अग्रवाल के भाई ने भी कहा था कि जो लोग ये कहते हैं कि रेखा ने मुकेश अग्रवाल से पैसों के लिए शादी की थी तो उन्हें बता दें कि रेखा ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा।
-
Photos: Rekha Fanpage Facebook
