-
Rekha Aishwarya Rai Bachchan Bonding: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों के साथ अपनी बॉन्डिंग के लिए भी चर्चा में रही हैं। बॉलीवुड में रेखा के कई खास दोस्त हैं। कई ऐसे हैं जिन्हें वह परिवार का हिस्सा मानती हैं। अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय भी रेखा के काफी करीब हैं। दोनों के बीच मां बेटी की तरह बॉन्डिंग है।
-
रेखा ने ऐश्वर्या राय को एक खुला खत लिखा था। यह खत साल 2018 में फिल्मफेयर मैगजीन में छपा था। रेखा ने इस खत में खुद को ऐश्वर्या राय की 'रेखा मां' लिखकर संबोधित किया था।
-
टर में रेखा ने लिखा था- प्रिय ऐश, तुम्हारे जैसी महिला जो कि एक बहती हुई नदी की तरह है, कभी थमती नहीं उसका अपनी आत्मा के साथ पूरा तालमेल है। वह बिना किसी दिखावे के जहां जाना चाहती है, जाती है और बिल्कुल अपनी तरह ही अपनी मंजिल पर पहुंचती है। लोग भूल जाएंगे कि तुमने उनसे क्या कहा, तुमने क्या लेकिन वे ये कभी नहीं भूलेंगे कि तुमने उन्हें कैसा फील करवाया। हिम्मत सबसे बड़ा गुण है, तुम इसका जीवंत उदाहरण हो।
-
रेखा ने इस लेटर में ऐश्वर्या की तारीफ की थी और लिखा था कि ऐश ने लंबा रास्ता तय किया है, कई परेशानियां झेली हैं और अचंभे की तरह उभरी हो। उन्होंने लिखा था कि चांद जैसे चेहरे वाली लड़की पर उन्हें इतना गर्व है कि वह इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकतीं।
-
रेखा ने आगे लिखा- ऐश्वर्या का सबसे अच्छा रोल आराध्या की 'अम्मा' होने का है। आखिर में उन्होंने लिखा था, तुमको प्यार करती हूं, जीते रहो, रेखा मां।
-
बता दें कि ऐश्वर्या भी रेखा को बहुत सम्मान देती हैं। यह बात नेशनल टेलीविजन पर कई बार देखी भी जा चुकी है। उनका ऐसा बॉन्ड इसलिए भी लोगों का ध्यान खींचता है क्योंकि ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन की बहू हैं।
-
ऐश्वर्या राय को रेखा द्वारा लिखा खत। (All Photos: Social Media)