-
Rekha Hema Malini Amitabh Bachchan: हेमा मालिनी अमिताभ (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya bachchan) की अच्छी दोस्त हैं। कई मौकों पर हेमा जया बच्चन के साथ गर्मजोशी से मिलती नजर आ चुकी हैं। दोनों पड़ोसी भी हैं। हालांकि एक बार हेमा मालिनी ने ही अपनी दोस्त के पति अमिताभ को रेखा (Rekha) से मिलवाने के लिए एक राजनेता से गुहार लगाई थी।
-
हेमा मालिनी और रेखा काफी अच्छी दोस्त रही हैं। दोनों के बीच दोस्ती दशकों पुरानी है। हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र के साथ भी रेखा के बहुत अच्छे संबंध हैं। रेखा ने धर्मेंद्र के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rekha-amitabh-jaya-bachchan-relationship-karishma-kapoor-sister-kareena-to-kangana-ranaut-and-priyanka-chopra-these-actresses-hates-each-other/1732537/">रेखा और जया बच्चन से करीना कपूर – कंगना रनौत तक, एक दूसरे से नफरत करती हैं ये 9 एक्ट्रेसेज</a> )
-
हेमा मालिनी और रेखा इतनी अच्छी दोस्त थीं कि रेखा ने अपने पति मुकेश अग्रवाल के बारे में सबसे पहले हेमा को ही बताया था। रेखा हेमा मालिनी से अपनी हर छोटी बड़ी खुशी शेयर किया करती थीं।
-
रेखा की बायोग्राफी लिखने वाले यासिर उस्मान ने अपनी किताब- रेखा: कैसी पहेली जिंदगानी में लिखा है कि एक बार हेमा मालिनी ने रेखा को अमिताभ बच्चन से मिलवाने के लिए एक बड़े राजनेता से बात की थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rekha-life-story-when-amitabh-bachchan-ex-and-dharmendra-friend-revealed-about-her-pregnancy-and-adult-life/1734573/">प्रेग्नेंसी पर बयान दे रेखा ने फैला दी थी सनसनी, शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने का किया था खुलासा</a> )
-
किताब में दावा किया गया है कि हेमा मालिनी ने दिवंगत अमर सिंह से अमिताभ और रेखा का पैचअप कराने के लिए कहा था। बकौल यासिर उस्मान हेमा ने अमर सिंह से कहा था- अमिताभ को तो तुम भाई मानते हो, उससे रेखा के लिए बात क्यों नहीं करते।
-
इसपर अमर सिंह ने हेमा मालिनी को किसी भी तरह से मदद करने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि वह लोगों की निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहते। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amar-singh-jaya-prada-relationship-when-mulayam-singh-friend-revealed-that-mp-gossip-about-his-relationship-with-hema-dimple-kapadia-co-actress/1657546/">‘जया प्रदा और मुझे देख जलते थे कई MP..’, जब अमर सिंह ने बताया था संसद में होती थीं कैसी बातें</a> )
-
Photos: Indian Express And Social Media
