-

Amitabh Bachchan Rekha: अमिताभ बच्चन पिछले 50 सालों से ज्यादा समय से बॉलावुड में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। सदी के महानायक के नाम से नवाजे गए अमिताभ बच्चन यूं तो बेहद शांत स्वभाव के माने जाते हैं लेकिन एक बार रेखा के लिए उन्होंने एक शख्स की सरेआम पिटाई कर दी थी। आइए जानें क्या है पूरा मामला:
-
अमिताभ बच्चन ने जयपुर में शूटिंग के दौरान भीड़ में खड़े एक शख्स को पीट दिया था। इस घटना का जिक्र यासीर उस्मान की लिखी रेखा की बायॉग्रफी 'रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी' में किया गया है।
-
पूरा मामला साल 1977 का है जब अमिताभ बच्चन और रेखा फिल्म 'गंगा की सौगंध' की शूटिंग जयपुर में कर रहे थे। उस समय तक अमिताभ और रेखा के कथित अफेयर के चर्चे थोड़े-बहुत मीडिया में आने शुरू हो गए थे। लेकिन इस शूटिंग के दौरान हुई घटना ने इन अफवाहों को और हवा दे दी थी।
-
किताब में बताया गया है कि जयपुर में शूटिंग के दौरान सितारों को देखने के लिए लोकेशन पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। उस भीड़ में से एक व्यक्ति रेखा पर भद्दे कॉमेंट पास करने लगा। फिल्म की यूनिट की तरफ से कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी वह आदमी नहीं माना।
-
रेखा पर कई बार कमेंट पास करने के बाद अमिताभ ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और उस व्यक्ति की पिटाई कर दी।
-
इस घटना के बाद अखबारों और मैगजीनों में अमिताभ-रेखा के अफेयर के चर्चे और ज्यादा होने लगे।
-
All Photos: Social Media