-
Rekha: अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वालीं रेखा ने अपने प्रोफेशनल करियर में ना जाने कितनों के दिल भी तोड़े। कुछ को तो इतना बुरा लगा कि उन्होंने रेखा को आजीवन माफ ही नहीं किया। ऐसे लोगों की ही लिस्ट में शुमार थे आमिर खान (Amir KHan) के पिता ताहिर हुसैन। ताहिर हुसैन तब फिल्म प्रोड्यूसर हुआ करते थे।
-
दरअसल पूरा मामला साल 1980 का है। रेखा ने एक साथ दो फिल्में साइन की थीं। पहली संजीव कुमार के साथ दासी औऱ जूसरी ताहिर हुसैन की लॉकेट। दोनों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन तभी रेखा के पास यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला का ऑफर आया।
-
सिलसिला में अमिताभ बच्चन सालों बाद रेखा के अपोजिट कास्ट हुए थे। अमिताभ के कारण रेखा ने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी और यश चोपड़ा को डेट्स दे दी। इससे यश चोपड़ा तो खुश हुए लेकिन बाकी के प्रोड्यूसर्स को काफी दिक्कतें हुईं।
-
रेखा ने सिलसिला साइन की और उसकी शूटिंग में लग गईं। शूटिंग पूरी होने के बाद जैसे तैसे दासी फिल्म तो उन्होंने पूरी कर ली लेकिन लॉकेट के लिए समय ना निकाल पाईं।
-
लॉकेट को बनने में करीब 5 साल लग गए और ये फिल्म साल 1986 में रिलीज हो पाई। इससे निर्माता ताहिर हुसैन को काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसके साथ ही रेखा की वजह से उन्हें काफी मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी।
-
ताहिर हुसैन ने रेखा के उस अनप्रोफेशनल बिहेवियर के लिए कभी उन्हें माफ नहीं किया। ना तो कभी उनके साथ दोबारा कोई फिल्म की और ना ही उनसे कोई राबता रखा। तस्वीर में अपने पिता ताहिर हुसैन के साथ आमिर खान।
-
फिलहाल अमिताभ के साथ जिस फिल्म के लिए रेखा ने आमिर के पिता को अपना दुश्मन बना लिया वह फिल्म सिलसिला भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
-
All Photos: Social Media