-
सोशल मीडिया पर हमेशा अपने दिलकश अंदाज को लेकर फैंस को रिझाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इन दिनों अपने नए-नए अवतार को दर्शा रही हैं। हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही हैं। इस फोटोशूट में लाल लहंगे में नजर आ रही हैं 'नागिन'। यहां वह एक नई नवेली दुल्हन के गेटअप में दिख रही हैं। लेकिन आपको यह बता दें कि यहां मौनी दुल्हन नहीं बल्कि कृष्ण की मीरा के रूप में दिख रही हैं। जी हां, यह बात हम नहीं बल्कि खुद उन्होंने ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में बयां की हैं। दरअसल, मौनी रॉय ने अपनी इन तस्वीरों में खुद को मीरा कहा है। पिक्चर्स को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा, ''कौन कहता है भगवान आते नहीं , तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।'' कृष्ण रास” as “राधा”।। मीरा बनी मौनी के कैप्शन को पढ़कर उनके फैंस भी उन्हें मीरा पुकारते हुए कमेंट कर रहे हैं। बहरहाल, जो भी हो मीरा बनकर मौनी रॉय इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। मौनी की ये तस्वीरें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। देखिए मौनी का मीरा बाई रुप। (All Pics- Imouniroy)
-
सतयुग में मीरा साधारण लिबास में वीणा बजाकर कृष्ण गीत गाती थीं लेकिन यहां मौनी रॉय पूरे 16 श्रृंगार में कान्हा को बुला रही हैं!

लाल लहंगे में मौनी की खबसूरती में चार चांद लगा रहा है कुंदन का नेकलेस। गोरी नागिन को लाल कलर की बिंदी और गोल्डन इयरिंग उन्हें और आकर्षक बना रहे हैं। 
लाइट मेकअप, आंखों में मस्कारा- आइलाइनर, होठों पर लाल लिपस्टिक और माथे पर मांग टीका पहने हुए मौनी इंद्रलोक की एक खूबसूरत अप्सरा की तरह दिख रही हैं। -
पोज देतीं मौनी रॉय।
-
गॉर्जियश लुक में 'नागिन'।