-
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांदगा सिंह एक बार फिर खबरों में चर्चा का विषय बनी हुई है, वजह है अपकमिंग फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस फिल्म को छोड़ने के पीछे वजह क्या रही होगी। तो हम आपको बताते हैं।
दरअसल, पिछले कई दिनों इस प्रोजेक्ट को लेकर चित्रांगदा की फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर के बीच खटपट चल रही है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है लेकिन अब इस फिल्म में इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान शुरू हुए विवाद के बाद चित्रांगदा ने फिल्म को छोड़ दिया है। -
Spotboy.com के मुताबिक फिल्म के लिए एक इंटीमेट सीन फिल्माया जा रहा था जो लीड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चित्रांगदा के बीच था। जब पहली बार चित्रा ने शूट किया तो नंदी को वह इतना पंसद नहीं आया।
उन्होंने चित्रा पर चिल्लाते हुए सीन में रियलिटी लाने के लिए कहा। इस सीन को शूट करने के दौरान इस फिल्म के डायरेक्टर कुशन को इनका पहला टेक सही नहीं लगा। इसलिए उन्होंने चित्रांगदा को कहा कि वो नवाज के साथ इस तरह से इंटीमेंट हो जाएं जिससे रियलिटी झलके। -
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बाबुमोशाय बंदुकबाज’ के एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी चित्रांगदा को खींच कर बेड पर लेकर जाते हैं और उन्हें महसूस होता है की उन्हें कोई देख रहा है।
-
चित्रा को इस तरह यूनिट मेम्बर्स के सामने नंदी का यूं चिल्लाना बिलकुल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि आप मुझसे ऐसे सीन के लिए इस तरह बात नहीं कर सकते। तब नंदी ने कहा ठीक है हम बाहर बात करेंगे।
-
लेकिन बाद में इस मामले को नंदी ने फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया और बाद में चित्रा का गुस्सा सिरे से ऊपर आ गया और उन्होंने कहा कि जब आप पूरी यूनिट के सामने चिल्ला सकते हैं तो फिर इस पर सबके सामने बात क्यों नहीं कर सकते।
-
यूनिट के अनुसार, इस बात के बाद चित्रा रोते हुए सेट से चली गईं। खबरों के अनुसार, इस घटना के बाद नवाज और चित्रा के बीच काफी देर तक बात हुई, लेकिन बाद में चित्रा ने फिल्म छोडऩे का फैसला ले लिया।
वेबसाइट के मुताबिक चित्रांगदा सिंह ने कहा है शूटिंग के दौरान उन्होंने सिर्फ पेटीकोट पहना हुआ था। मैंने उनसे कहा- हो तो गया। क्यों करा रहा है ऐसे? प्लीज समझने की कोशिश करो मैंने पेटीकोट पहना है। मैंने डायरेक्टर से कहा है कि वो इस तरह क्रू मेंबर्स के सामने क्यों बात कर रहे हैं लेकिन वो समझने के मूड में ही नहीं थे और बहस के साथ ये बात खत्म हुई।' -
उधर, नंदी के एक फ्रेंड के अनुसार, फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से ही चित्रा नंदी को लेकर बेरुखी रखती थीं। वे हर सीन को लेकर बहस करती थीं और अपने कॉस्ट्यूम्स को लेकर भी नाखुश रहती थीं। वे स्क्रिप्ट में बदलाव की बात करती रहती थीं और सेट पर भी हमेशा लेट आती थीं।
-
इससे पूरी फिल्म प्रभावित हो रही थी। यही कारण है कि उन्हें फिल्म से निकलने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अटकी इस फिल्म पर हाल ही काम शुरू हुआ था, लेकिन लगता है कि फिल्म एक बार फिर से ठंडे बस्ते में जाने वाली है।